logo

Cultivate Banana : केले की बागवानी के लिए किसानों को सरकार दे रही आर्थिक सहायता, इतने मिलेंगे रूपए

Horticulture department is helping to cultivate banana : देश के किसानों को लगातार परंपरागत खेती से अलग एकीकृत बागवानी विकास मिशन (Horticulture Development Mission) से जुड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

 
Cultivate Banana : केले की बागवानी के लिए किसानों को सरकार दे रही आर्थिक सहायता, इतने मिलेंगे रूपए

Haryana Update: इसके लिए खुद उद्यान विभाग (Horticulture Department) किसानों की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही जिले के किसानों को केले की खेती (Banana Cultivation) करने के लिए उद्यान विभाग सहायता कर रहा है. ऐसे में अगर किसान इससे जुड़ते हैं, तो उन्हें परंपरागत धान व गेहूं की खेती के अतिरिक्त केले की खेती से भी लाभ मिलेगा.

 

Also Read This News...

 


Agriculture News: भदोही के किसानों को केले की खेती से मिलेगा लाभ (Farmers Getting Benifits to cultivate Banana)
यूपी के भदोही जिले के किसान एक तरफ जहां धान और गेहूं की खेती कर लाभ कमा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बागवानी (Horticulture) फसल केला उनके लिए अतिरिक्त कमाई का जरिया बन सकता है, क्योंकि भदोही उद्यान विभाग किसानों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन से जुड़कर केले की खेती करने के लिए अनुदान दे रहा है.


Agriculture News In Hindi: केले की खेती पर किसानों को कितनी मिलेगी सब्सिडी ? (How much subsidy will farmers get on banana cultivation?)
भदोही उद्यान विभाग ने केले की खेती करने के लिए पूरे जिले भर में 15 हेक्टेयर क्षेत्रफल का लक्ष्य तय किया है. इसके तहत टिशू कल्चर केला का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि भदोही उद्यान विभाग किसानों को केले की खेती करने के लिए प्रति हेक्टेयर लागत पर 40 फीसदी सब्सिडी दी जायेगी.

Also Read This News...

ऐसे में एक आंकड़े के मुताबिक, एक हेक्टेयर में केले की खेती करने पर लगभग एक लाख से थोड़ा ज्यादा खर्च आता है. इस तरीके से देखा जाए, तो किसानों को 40 फीसद यानी 34 हजार रुपये के लगभग सब्सिडी दी जाएगी. ये सब्सिडी किसानों को 2 सालों में दिया जायेगा.

किसानों को क्या होगा लाभ ? (How Much Profitable is Banana Cultivation?)
किसान लगभग तीन हजार केले के पौधे प्रति हेक्टेयर लगा सकते हैं. ऐसे में अगर किसान सब्सिडी का लाभ लेकर केले की खेती करते हैं, तो लगभग 15 से 16 महीने बाद इसकी फसल तैयार हो जायेगी. ऐसे में किसान इसको बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके साथ ही ये पहली बार होगा, जब जिले के किसानों को केले के पौधे खरीदने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. उद्यान विभाग खुद किसानों को पौधे उपलब्ध कराएगा.

How To Earn Money : 
कहां से किसानों को मिलेगी सब्सिडी ? (From where will farmers get subsidy on Banana Cultivation?)

किसानों को अनुदान का लाभ लेने के लिए जिला उद्यान कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. किसानों को उद्यान विभाग प्रथम आवक-प्रथम पावक की तर्ज पर लाभ देगा.

Also Read This News...

 

click here to join our whatsapp group