logo

Farming Technique: एक ऐसी मशीन जिससे खेती करने पर आएगा कम खर्च

Agriculture Machinery: इस मशीन को केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल ने तैयार किया है, जिससे बुवाई से लेकर, निराई-गुड़ाई, कीट-रोग नियंत्रण और निगरानी से जुड़े कार्य आसानी से किये जा सकते हैं.
 
Farming Technique: एक ऐसी मशीन जिससे खेती करने पर आएगा कम खर्च 

HARYANA UPDATE: E-Prime Mover Machine for Agriculture: भारत में खेती-किसानी को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिये नई तकनीकें (Aghriculture Technology) और मशीनें (Agriculture Machinery) इजाद की गई हैं, जिनसे कई घंटों का काम कुछ मिनटों में निपट जाता है. इन मशीनों और तकनीकों के लिये सरकार भी उचित दरों पर सब्सिडी देती है, जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान इन्हें खरीदकर आधुनिक खेती (Advanced Farming) की ओर अग्रसर हो सकें.

 

 

 

 

खेती में बुवाई से लेकर छिड़काव के बीच हर काम को आसानी से निपटाने के लिये ई-प्राइम मूवर मशीन (E-Prime Mover Machine for Agriculture) का आविष्कार किया गया है, जिससे किसानों के समय और श्रम की बचत होगी. साथ ही किसानों को समय पर उत्पादन लेने में भी मदद मिलेगी.

ALSO READ THIS NEWS

ई-प्राइम मूवर मशीन (E-Prime Mover Machine)
ई-मूवर प्राइम मशीन को केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल (Central Institute of Agricultural Engineering, Bhopal) के वैज्ञानिकों की टीम ने तैयार किया है, जिससे फसलों में बुवाई से लेकर, निराई-गुड़ाई, कीट-रोग नियंत्रण और निगरानी से जुड़े कार्य आसानी से किये जा सकते हैं. इस मशीन में फसल सुरक्षा के लिये उपकरण भी कई उपकरण लगाये गये हैं, जिसमें बोर्ड बैटरी मॉनिटरिंग सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप स्विच, डिजिटल स्पीड इंडिकेटर, लोड करंट और वोल्टेज मॉनिटरिंग सिस्टम, सेफ्टी स्विच जैसे फीचर भी मौजूद हैं.


 

ई-प्राइम मूवर मशीन की खासियत (Specialities of E-Prime Mover Machine)
 

इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे चलाने के लिये ईंधन यानी डीजल-पैट्रोल की जरूरत नहीं होती, बल्कि ये सौर ऊर्जा और बैटरी से संचालित है.

खेतों के साथ-साथ गांव में बिजली न होने पर इसका प्रयोग रौशनी करने और लाइट जलाने के लिये भी कर सकते हैं.
 

इस मशीन के इस्तेमाल से समय, श्रम और पैसों की काफी बचत होती है और कृषि कार्यों के लिये मजदूरी पर निर्भरता भी काफी कम हो जाती है.
 

खेती को आसान बनाने वाली ये मशीन 2 क्विंटल तक वजन सहन कर सकती है, जिस पर सब्जी फसलों का उत्पादन, बीज, खाज-उर्वरक और कीटनाशकों को ढोकर खेत तक ले जा सकते हैं.
 

इस मशीन में इस्तेमाल होने वाली बैटरी भी फुल चार्ज होने पर तीन घंटे तक लगातार खेतों की निगरानी करने में सक्षम है.
 

एक से सवा एकड़ जमीन पर छिड़काव करने के लिये ये मशीन 1 घंटा लगाती है. वहीं इससे निराई-गुड़ाई करने में करीब 5 घंटे का समय लग जाता है.

ALSO READ THIS NEWS

ई-प्राइम मूवर मशीन की कीमत (Price of E-Prime Mover Machine)
सौर ऊर्जा आधारित ई-प्राइम मूवर मशीन (Solar Based E-Prime Mover Machine) की ऑपरेटिंग का खर्च सिर्फ 500 रुपये प्रति घंटा है. इसकी कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार है. वहीं बिना सोलर पैनल की सुविधा (E-Prime Mover Machine)वाली इस मशीन की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये निर्धारित की गई है. किसान चाहें तो इसे खरीदकर अपने कृषि कार्यों (Agriculture Works) को आसानी से निपटा ही सकते हैं. साथ ही गांव के दूसरे किसानों को किराये पर मशीन देकर मशीन की लागत भी निकालने में मदद मिलेगी.


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now