logo

सरसों की फसल ने किया किसानो को मालामाल, फिर बढ़े कपास के दाम

Haryana Update,Mustard.सरसों की फसल ने किसानो को मालामाल कर दिया है,काला सोना यानि कि सरसों की फसल किसानों के वारे-न्यारे कर रही है,बता दें किहरियाणा सरकार ने सरसों (Mustard) फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5050 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया था लेकिन सीजन की शुरूआत से ही किसानों को एमएसपी से कही ज्यादा भाव मिल रहा हैं।
 
Mustard and Cotton Price In Haryana

Mustard.सरसों की फसल किसानों के वारे-न्यारे कर रही है बता दें कि हरियाणा सरकार ने सरसों (Mustard) फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5050 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया था लेकिन सीजन की शुरूआत से ही किसानों को एमएसपी से कही ज्यादा भाव मिल रहा हैं और इसमें लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है सरसों तेल की डिमांड बढ़ने के चलते सरसों फसल के भाव में तेजी दर्ज हो रही है

ये खबर भी पढ़ें -Haryana: सरसों की खरीद के लिए हरियाणा सरकार के हाथ खाली, जानिए क्या है वजह

किसानों को सरसों का भाव मंगलवार को 6509, बुधवार को 6664 और वीरवार को 6667 रुपए प्रति क्विंटल तक मिला है मंडी में फसल लेकर पहुंचे किसानों ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी सरसों का भाव एमएसपी से कही अधिक मिल रहा है, जो किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है

Mustard Price

मंडी में आते ही हाथों-हाथ फसल बिक रही हैं और अच्छा भाव मिलने से किसान भी आर्थिक तौर पर मजबूत हो रहा है। मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू ने बताया कि किसानों को सरसों का भाव एमएसपी से कही अधिक प्राइवेट बोली पर मिल रहा है। ऐसे में किसान अपनी फसल को सरकारी खरीद पर बेचने की बजाय सीधे व्यापारियों को बेच रहे हैं।

kapaas

वहीं कुछ दिन तक मंदा रहने के बाद कपास के भाव में भी उछाल देखने को मिल रहा है कुछ दिनों से कपास का भाव 10,000 रुपए प्रति क्विंटल तक किसानों को मिल रहा है ऐसे में जिन किसानों ने कपास की फसल को स्टॉक कर लिया था वो अब ऊंचे दामों में बेचकर अच्छा-खासा मुनाफा कमा रहे हैं

हरियाणा की नयी खबरें WWW.HARYANAUPDATE.COM पर पा सकते है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now