logo

PM Kisan 12th Installment Date: 12वीं किस्‍त को लेकर जानें क्‍या है अपडेट

PM Kisan 12th Installment Date: पीएम किसान योजना के अंतर्गत यदि आप आते हैं तो 12वीं किस्‍त आपके खाते में जल्‍द केंद्र की मोदी सरकार भेजेगी.
 
PM Kisan 12th Installment Date: 12वीं किस्‍त को लेकर जानें क्‍या है अपडेट

Haryana Update: लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि आपके खाते में पैसे ना आये. दरअसल किसानों के लिए केंद्र की मोदी सरकार (PM Modi governtment) एक योजना चलाती है जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) रखा गया है. इस योजना के तहत किसानों को केंद्र की मोदी सरकार मदद पुहंचाती है.

 









 

 

 

 

इस योजना की 11 किस्‍त किसानों के (11th installment in account) खाते में पहले ही आ चुकी है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये केंद्र की मोदी सरकार देती है. साल में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त सीधे पात्र किसानों के बैंक खाते में भेजने का काम मोदी सरकार करती है. इस बीच आइए आज जानते हैं कि आखिर कौन सी ये गलतियां और आप करते हैं जिसकी वजह से पीएम किसान का पैसा अटक सकता है.

related news
 

किस्त अटकने की वजह आप भी जानें (You should also know the reason for the installment getting stuck)
बैंक खाते पर और आधार पर नाम की स्पेलिंग अलग-अलग होने की वजह से आपके पैसे अटक सकते हैं.

आधार नंबर का सही ना होना एक कारण हो सकता है.

बैंक खाता संख्या का सही न होना भी पैसे अटकने की वजह हो सकती है.

जेंडर सही नहीं होने पर जैसी कुछ वजह है जिसके कारण आपकी राशि अटकने के चांस हैं.


 

ऐसे दूर कर सकते हैं आप अपनी परेशानी (You can solve your problems like this) 
यदि आपको ऐसी समस्या है तो आप अपनी दिक्कतों को पीएम किसान पोर्टल के जरिए दूर करने में सक्षम हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक लिंक https://pmkisan.gov.in/ को अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर ओपन करना होगा. आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्‍ट होना जरूरी है.

इसके बाद 'फॉर्मर कॉर्नर' पर जाकर नीचे 'हेल्प डेस्क' (help desk) वाले विकल्प को चुनने का काम करें.

आपको किसी समस्या के बारे में बताना है, तो 'रजिस्टर क्वैरी' पर दें.

related news
 

इसके बाद फिर अपना आधार नंबर (aadhar number) या बैंक खाता संख्या (bank account number) या फिर मोबाइल नंबर भरकर 'गेट डिटेल्स' पर दें.

अब आपके सामने कई सारे कारण नजर आएंगे जैसे- खाता संख्या सही न हो, जेंडर सही न हो..इनमें से अपनी समस्या को आपको चुनना होगा.

इसके बाद फिर बॉक्स में अपनी समस्या के बारे में लिखें और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करने का काम करें.

फिर आप 'Know the Query Status' पर दें और फिर आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता संख्या डालकर अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकते हैं.


click here to join our whatsapp group