logo

कीटनाशक द‌वाईंयां हो सकती है किसानों की जान के लिए खतरनाक

खेती किसानी करने के लिए और उससे बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिए कई प्रकार के कीटनाशकों का प्रयोग किया जाता है.
 
कीटनाशक द‌वाईंयां हो सकती है किसानों की जान के लिए खतरनाक

Haryana update: किसानों की सेहत पर कीटनाशकों के पड़ने वाले विपरीत प्रभावों के बारे में बात करना और किसानों को इसके बारे में जागरुक करना बेहद जरुरी हो जाता है.

 

दरअसल, खेती-किसानी से बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिए फसलों की सुरक्षा के लिए किसान कीटनाशकों का प्रयोग करते हैं, लेकिन इसकी मात्रा और जरुरी किस्म की जानकारी के अभाव में अक्सर किसान कई ऐसी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं, जिनका इलाज होना भी कई बार संभव नहीं होता है.

Also  read this news:

 

रासायनिक कीटनाशक की कीमत के बारे में बात करें, तो ये काफी महंगे होते हैं, इसलिए कृषि वैज्ञानिक किसानों को सलाह देते हैं कि कीटनाशकों का छिड़काव करते समय सावधानियां बरतनी चाहिए, जिससे कीटनाशक का बुरा असर किसानों की सेहत पर न पड़े और न ही खेत इसके अधिक उपयोग होने के कारण बंजर हो.

                                                             

कीटनाशक के उपयोग रखें इन बातों का खास ख्याल(Take special care of these things using insecticide)
सबसे पहले कीटनाशक को खरीदते समय उसकी पैकिंग की वैधता को जरुर देख लेना चाहिए.

साथ ही दुकानदार से बिल की पक्की रसीद भी लेनी चाहिए, जिससे कीटनाशक के गलत प्रभाव से आपको कवरेज मिल सके.

Also  read this news:

Trench Method: इस विधि से करे गन्ने की खेती होगा दुगुना उत्पादन ,Know how to do trench farming

कीटनाशक बहुत ही ज़हरीले (poisonous)होते हैं, इसलिए इन्हें बच्चों, जानवरों की पहुँच से दूर रखना चाहिए.

कीटनाशक का उपयोग करने के बाद उसकी बोतल या डिब्बे को दुबारा से इस्तेमाल नहीं करना चहिए.

कीटनाशकों का इस्तेमाल करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि जिस किसी भी मशीन से आप कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं, वह लीक नहीं होनी चाहिए.


कीटनाशक छिड़काव के दौरान रखें इन बातों का ख्याल(Keep these things in mind while spraying insecticide)
कीटनाशक के छिड़काव का दौरान हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए कि स्प्रे करते समय हवा वाली दिशा में ही स्प्रे करें.

फसल की जरुरत के अनुसार ही कीटनाशक का उपयोग करना चाहिए(Pesticides should be used as per the requirement of the crop.).

कीटनाशक को सुबह या शाम के वक्त ही स्प्रे करना चाहिए, जिससे कि दिन में उड़ने वाली मधुमक्खियों पर इसका गलत प्रभाव न पड़े.

click here to join our whatsapp group