logo

Trench Method: इस विधि से करे गन्ने की खेती होगा दुगुना उत्पादन ,Know how to do trench farming

Trench Method: इन दिनों ट्रेंच विधि से गन्ने की खेती करने वाले किसान फायदे में है उन्हें इसका काफी लाभ मिल रहा है UP के हरदोई जिले में हरियावां क्षेत्र में स्थित श्रीराम शुगर मिल गन्ना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है
 
Trench Method: इस विधि से करे गन्ने की खेती होगा  दुगुना उत्पादन ,Know how to do trench farming

HARYANA UPDATE: यह मिल किसानों से गन्ने की समय पर खरीददारी और उसका पेमेंट तो कर रही है साथ ही गन्ने की उत्तम प्रजातियों को वैज्ञानिक विधियों के द्वारा नर्सरी बनाकर किसानों तक पहुंचा रही है यहां के अनुभवी शोधकर्ताओं (experienced researchers) ने गन्ने की ट्रेंच विधि का अविष्कार किया है जिससे किसान गन्ने की फसल से दुगुना लाभ कमा रहे है

 

 

 

 

ट्रेंच विधि में दो आंख वाले गन्ने Two-eyed sugarcane in trench method

Shri Ram Sugar Mill से जुड़े और काफी समय से गन्ने पर शोध कर रहे तरुण बंसल ने बताया की ट्रेंच विधि में दो आंख वाले गन्ने के टुकड़ों को प्रति मीटर 10 की संख्या में क्यारी विधि से उगाया जाता है अच्छी देख रेख से यह आंख काफी अच्छी तरफ से उगती है इसके लिए खाद पानी और रखरखाव की आवश्यकता पड़ती है मिटटी की तैयारी करने से पहले दीमक व् अंकुर बेधक नियंत्रण (termite and seedling borer control)  के लिए रीजेंट 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर का छिड़काव किया जाता है आँखों को बोन के बाद करीब 1 सप्ताह में जमाव तेजी से होने लगता है यह पूरा जमाव लगभग 30 से 35 दिन में पूर्ण होता है
 

RELATED NEWS

खरपतवार को कंट्रोल weed control

बुवाई के समय सिंचाई का विशेष ध्यान रखा जाता है सिंचाई मौसम के अनुसार दो तीन दिन में की जाती है क्यारियां बनाकर सिंचाई करने से करीब 50 % पानी की भी बचत होती है खरपतवार को कंट्रोल करने के लिए Nutribugene 725 g एक हेक्टेयर के अनुसार से दिया जाता है ट्रेंच का रोपण करने से पहले खेत को तैयार करके उर्वरक डाल दिए जाते है

 RELATED NEWS

रासायनिक खाद युईया chemical fertilizers
उर्वरकों में रासायनिक खाद युईया DAP और पोटाश शामिल है एक हेक्टेयर में 130 किलोग्राम DAP 100 किलोग्राम पोटाश और 100 किलोग्राम यूरिया को मिलाकर ट्रेंच की तलहटी में डाल दिया जाता है और उसके ठीक बाद ट्रेंच की बुवाई कर दी जाती है सही देखभाल से ट्रेंच विधि से की गई गन्ने की फसल कम लागत के साथ -साथ दुगुनी होती है जिसका लाभ क्षेत्र के किसान उठा रहे है यह फसल ज्यादातर खरपतवार से नियंत्रित भी रहती है और कतार बध्द भी रहती है इस विधि से उगाये गए गन्ने के रस में शक्कर की मात्रा ज्यादा होती है और गन्ने की मोटाई भी सही रहती है.


 

click here to join our whatsapp group