logo

खाद पर 50 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान, किसानों की आय़ में होने जा रहा इजाफा

Up to 50 percent subsidy will be given on fertilizer, there is going to be an increase in the income of farmers
 
खाद पर 50 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान, किसानों की आय़ में होने जा रहा इजाफा 

Haryana Update. Khad Subsidy: मौजूदा वक्त में केंद्र और राज्य सरकार किसानों को हर सुविधा उपलब्ध करवा रही है, ताकि किसानों को खेती या बागवानी में किसी तरह की समस्या ना हो।

 

 

इसी कड़ी में हरियाणा के कुरुक्षेत्र के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है।

Also Read This News- Goat Farming: इन दो नस्ल की बकरियों को ले जाएं घर, कुछ ही महीने में हो जाएंगे मालामाल

दरअसल, जिले में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए किसानों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। यानी बागवानी विभाग द्वारा किसानों को बेहतर किस्म के पौधों के साथ उनके उचित पालन पोषण के लिए खाद तक पर अनुदान (Subsidy) दिया जा रहा है।


कितना मिल रहा है अनुदान?
विभाग द्वारा बागवानी करने वाले किसानों को 10 हजार रुपए तक की घुलनशील खाद खरीदने पर 50 प्रतिशत अनुदान (Subsidy) प्रदान किया जा रहा है। बता दें कि विभाग के इन प्रयासों के चलते जिले के किसानों का रुझान बागवानी की तरफ बढ़ रहा है।


कहां करें आवेदन?
घुलनशील खाद खरीदने पर अनुदान (Subsidy) प्राप्त करने के लिए किसान को खंड उद्यान विकास कार्यालय में बिल के साथ आवेदन करना होगा। इसके बाद किसान अनुदान का लाभ उठा सकते हैं।


एकड़ के हिसाब से मिलेगा अनुदान
जानकारी के लिए बता दें कि एक किसान 5 एकड़ के लिए अधिक से अधिक घुलनशील खाद खरीद सकता है। इसके साथ ही किसानों को 1 एकड़ के लिए 2000 रुपए तक का घुलनशील खाद खरीदने पर 1000 रुपए का अनुदान (Subsidy) दिया जाएगा।

Also read This News- कृषक पुरस्कार प्रविष्टियों हेतु अन्तिम तिथि 31 अगस्त, पढे पूरी खबर


मगर ध्यान रहे कि किसान को इफको व कृभको कंपनी से घुलनशील खाद खरीदना है। इसके अलावा किसान 10,000 रुपए तक जितना भी खाद खरीदते हैं, उन्हें उसके बिल को संबंधित खंड उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करना है। इसके बाद किसानों को 50 प्रतिशत राशि का अनुदान (Subsidy) मिलेगा।

खाद पर 50 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान, किसानों की आय़ में होने जा रहा इजाफा 


अनुदान देने का उद्देश्य
विभाग का चाहता है कि बागवानी से ज्यादा से ज्यादा किसान जुडें और उनकी आय में इजाफा हो, इसलिए यह अनुदान (Subsidy) दिया जा रहा है।


click here to join our whatsapp group