logo

Sunflower Cultivation: इस फूल की खेती करके किसान कमा सकता है 3 लाख तक का मुनाफा

Sunflower Cultivation: By cultivating this flower, a farmer can earn a profit of up to 3 lakhs
 
Sunflower Cultivation: इस फूल की खेती करके किसान कमा सकता है 3 लाख तक का मुनाफा 

Haryana Update. Sunflower Cultivation: देश में फूलों की खेती की एक अलग ही अहमियत है. त्योहारों से लेकर शुभ अवसरों तक पर इसकी महत्वता बढ़ जाती है. हालांकि कुछ फूल ऐसे भी है जिनसे तरह-तरह के प्रोडक्ट भी बनाए जाते हैं.

 

 

इनकी खेती कर किसान बढ़िया मुनाफा भी कमा सकता है. सूरजमुखी भी इन्हीं फूलों में से एक है.

Also Read This News- Today Mandi Bhav: जानिए क्या रहेगें आज के मंड़ी भाव, देखिए लिस्ट

तीनों मौसम में की जाती है इसकी खेती

सूरजमुखी सदाबहार है, जिसकी खेती रबी, खरीफ और जायद तीनों सीजनों में की जाती है. इसके बीज से तेल भी बनाया जाता है. इनका इस्तेमाल सुगंधित प्रोडक्ट्स को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.

90 से 100 दिनों में फसल तैयार हो जाती है

यह फसल 90 से 100 दिनों के बीच पककर तैयार हो जाती है. इसके बीजों में 40 से 50 फीसदी तेल पाया जाता है. बलुई और हल्की दोमट मिट्टी इसकी खेती के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है.

बता दें कि सूरमुखी के पौधे मधुमक्खियों के परागण की वजह से बेहद तेजी से विकास करते हैं. इसके लिए किसानों फसल के आसापास मधुमक्खी पालन की भी सलाह दी जाती है. ऐसा करने से किसान शहद उत्पादन के जरिए अतिरिक्त आमदनी भी हासिल कर सकते हैं.

उन्नत बीजों का करें चयन

इसके बाद बुवाई के लिये सूरजमुखी की हाइब्रिड और उन्नत किस्मों का ही चुनाव करें. अच्छी पैदावार के लिये खेत में गोबर की सड़ी खाद या वर्मी कंपोस्ट डालने की सलाह दी जाती है. जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिये किसानों के लिए मेड़बंदी बेहद जरूरी है.

sunflower farming

कब काटी जाती है सूरजमुखी की फसल

जाहिर है कि सूरजमुखी की खेती तेल के उद्देश्य से की जाती है. कई कंपनियां इसके ब्यूटी प्रॉडक्ट्स भी बनाती है. खाद्य तेल और औषधीयय तेल के तौर पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

Also Read This News- Black Rose: घर पर ऐसे उगा सकते हैं काले गुलाब, जाने सही तकनीक

बता दें कि सूरजमुखी की फसल तब काटी जाती है जब सभी पत्ते सूख जाते हैं और सूरजमुखी के सिर का पिछला भाग नींबू पीला हो जाता है. देर करने पर दीमक का हमला हो सकता है.

तीन गुना तक मुनाफा

एक हेक्टेयर में सूरजमूखी की बुवाई में तकरीबन 25-30 हजार रुपये का खर्च आता है. इस एक हेक्टेयर में करीब 25 कुंतल फूल निकलते हैं. बाजार में इन फूलों की कीमत 4000 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास रहती है. इस हिसाब से आप 25-30 हजार रुपये लगाकर एक लाख रुपये से ज्यादा मुनाफा आराम से निकाला जा सकता है.

midnight oil blue sunflower
coshocton sunflower festival
sunflower festival ct
sunflower valley farm
medina sunflower farm
kc sunflower fest
astonished crossword clue
van meter sunflower field
sunflower fantasia
sunflower festival mountainair nm
north sunflower academy
sunflower field minneapolis
sunflower farm nj
sunflower festival pa
sunflower syndrome
lyman orchards sunflower maze
sunflower festival nh
sunflower field chicago
black beauty sunflower
sunflower festival michigan
sunflower festival ohio
sunflower festival nj
the sunflower state
sunflower festival washington
sunflower fields in iowa
sunflower farming profit per acre
sunflower farming business plan
sunflower farming business plan pdf
sunflower farming pdf
sunflower farming time
sunflower farming in gujarat
sunflower farming in india
sunflower farming profit per acre in india


click here to join our whatsapp group