logo

Agriculture: अब कीटनाशक छिडकाव के लिए किसानों को मिलेंगे ड्रोन, जानिए क्या है प्लान

Agriculture Drone Subsidy: कृषि विशेषज्ञों के अनुसार अगर कीटनाशकों का इस्तेमाल पानी मे घोलकर करने से ज्यादा असरदार होता है. लेकिन इसके लिए फसलों पर ऊपर से छिडकाव करना होता है और ऊपर से छिडकाव के लिए ड्रोन का होना जरूरी है.
 
agriculture news

Agriculture News: खेती बाड़ी (kheti badi) मे आज कल तकनीक का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है. ड्रोन (drone) का प्रचालन भी खेती बाड़ी मे बढ़ रहा है. खाद से लेकर कीटनाशक के छिडकाव के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है. ड्रोन का इस्तेमाल खेती बाड़ी मे करना किसानों को आकर्षित कर रहा है.

ये भी पढ़िये- Farming Tips: सितंबर के महीने में करें इन फसलों की खेती, होगा मुनाफा

सरकार भी समय समय पर किसानों को नयी तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती रहती है. उन तकनीकों मे से एक ड्रोन (drone) तकनीक है जिससे आसानी से पैसा बचाकर खेतों मे खाद (Khad) और कीटनाशकों का छिडकाव किया जा सकता है.

agriculture news in hindi

ड्रोन से छिडकाव के फायदे

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार अगर कीटनाशकों का इस्तेमाल पानी मे घोलकर करने से ज्यादा असरदार होता है. लेकिन इसके लिए फसलों पर ऊपर से छिडकाव करना होता है और ऊपर से छिडकाव के लिए ड्रोन का होना जरूरी है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार किसानों द्वारा बिना पानी के किया हुआ छिडकाव से केवल 40 फीसदी ही कीटनाशक (Fertilizer) फसलों को मिल पाता है. पानी मे घोलकर किए गए छिडकाव से फसलों को 90 फीसदी तक फायदा मिलता है.

ये भी पढ़िये-  Mahogany Farming: इस पेड़ की लकड़ियों को बेच कर आप भी हो जाएंगे मालामाल, जानिए

उत्तर प्रदेश सरकार जल्द लाएगी 32 ड्रोन

केंद्र सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार (uttar pradesh)  को 32 ड्रोन उपलब्ध करवाएगी. ये ड्रोन 4 कृषि विश्वविद्यालयों को, 10 कृषि विज्ञान केंद्रों और बाकी 18 आईसीएआरआई (इंडियन कौंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट) के संस्थानों को प्रदान किए जाएंगे. इसपर 5 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.

कैसे उपलब्ध होंगे ड्रोन

कृषि क्षेत्र मे ग्रेजुएट होने वाले को ये ड्रोन 50 फीसदी सबसीडी (Susidy) पर उपलब्ध करवाए जाएँगे. जैसे की अगर ये ड्रोन 10 लाख रुपए का है तो आपको 5 लाख ही देने होंगे.

"Keyword"
"drone for agriculture price"
"drone for agriculture in india"
"drone for agriculture price in india"
"drone for agriculture subsidy in india"
"drone for agriculture spraying"
"dji agriculture drone price"

click here to join our whatsapp group