logo

Akarkara Farming: इस पौधे की है बाजार मे भारी मांग,खेती करो और हो जाओ मालामाल

Akarkara Plant, Haryana Update. अकरकरा एक बेहद ही औषधीय गुण वाला पौधा है. इसकी भारतीय बाजार मे काफी डिमांड है, क्योंकि इसका इस्तेमाल दवा बनाने मे किया जाता है. इसमे कई प्रकार के गुण पाये जाते है. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है इस औषधीय गुण वाले पौधों की खेती कैसे करें.
 
akarkara farming

Akarkara Farming Technique: हमारे देश भारत मे आज कई तरह की खेती के प्रयोग किए जा रहे है. जैसे कई प्रकार के औषधीय गुणो वाले पौधे. आज किसान परंपरागत फसलों की खेती के अलावा ऐसी फसलों के खेती भी कर रहा है जिसकी बाजार मे भारी डिमांड है. भारी डिमांड होने से लाज़मी है किसान की आय भी बढ़ेगी. ऐसी ही कुछ फसलों मे से एक है अकरकरा की खेती.

अकरकरा एक बेहद ही औषधीय गुणो वाला पौधा है. इसकी भारत के अलावा दूसरे देशों मे भी भारी डिमांड है, क्योंकि इसका इस्तेमाल कई तरह की दवाएं बनाने मे किया जाता है. इस औषधीय गुणों वाली फसल की खेती से किसान अपनी आय बढ़ा सकते है. सरकार भी ऐसी फसल की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करती है. लेकिन फिर भी किसानों के बीच इसकी खेती इतनी पोपुलर नहीं हो पायी है. लेकिन अब धीरे धीरे इसका चलन बढ़ रहा है और किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे है.

लकवाग्रस्त लोगों के लिए अकरकरा की दावा से इलाज

अकरकरा का उपयोग कई तरह की दवाओं को बनाने मे किया जाता है. इसमे कई तरह के औषधीय गुण भरे पड़े है. दवाओं के लिए इस पौधे की जड़ का प्रयोग किया जाता है. कहा जाता है की शहद के साथ अकरकरा का इस्तेमाल करने से लकवाग्रस्त लोगों को बहुत फायदा होता है.

अकरकरा की खेती के लिए इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए:

अकरकरा की खेती के लिए जरूरी तापमान कितना होना चाहिए?

अकरकरा की खेती सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात मे की जाती है. अकरकरा की खेती पर सर्दी और गर्मी का कुछ खास फर्क नहीं पड़ता. विशेषज्ञों के अनुसार अकरकरा के अंकुरण के लिए जरूरी तापमान 25 डिग्री होना चाहिए. इसके अलावा इस पौधे के विकास के लिए 15 से 30 डिग्री का तापमान सही होता है.

ये भी पढ़िये- Opium Farming: जानिए किसानों के लिए वैध या अवैध अफीम की खेती, जानें कहां से मिलती है इसके लिए मंजूरी

akarkara

अकरकरा की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी कैसी होनी चाहिए?

अकरकरा की खेती के लिए मिट्टी नरम और भुरभुरी होनी चाहिए. ताकि पौधे की जड़ें आसानी से बैठ सकें. इसके अलावा पानी की निकासी का सही ध्यान रखना चाहिए, ताकि पानी से फसल को नुकसान न हो सके.

अकरकरा की खेती के लिए कितना बीज पर्याप्त है?

अकरकरा की खेती दौ तरीकों से की जाती है पौधे से और बीज द्वारा. अगर आप बीज द्वारा खेती करते हैं तो आपको प्रति एकड़ 3 किलो बीज चाहिए होगा, और अगर आप पौधे द्वारा खेती करते है तो 2 किलो प्रति एकड़ पर्याप्त है. ये फसल रोपाई के बाद छह महीनों मे तैयार हो जाती है. जब इसके पत्ते पीले हो जाये तो उन्हे जड़ समेत उखाड़ लेना चाहिए. अकरकरा की फसल प्रति एकड़ 8 किवंटल तक हो जाती है.

ये भी पढ़िये- Kiwi Farming: इस फल का पौधा लगाएँ और अमीर बन जाएं! जानें खेती का तरीका

अकरकरा की खेती से किसानों को होने वाला मुनाफा:

अकरकरा की खेती से होने वाले मुनाफे की बात करें तो बाजार मे अकरकरा की जड़ों की कीमत 20 हजार रुपए है. वहीं बाजार मे इसके बीजो की कीमत 10 हजार रुपए किवंटल है. अगर आप एक एकड़ मे भी इसकी खेती करते है तो उसमे किसानों को 2 से 3 लाख का मुनाफा हो सकता है.


"अकरकरा का भाव"
"नीमच मंडी अकरकरा का भाव"
"अकरकरा पतंजलि price"
"अकरकरा की पहचान"
"अकरकरा की मंडी"
"लखनऊ मंडी अकरकरा का भाव"

agriculture

click here to join our whatsapp group