Black Rose: घर पर ऐसे उगा सकते हैं काले गुलाब, जाने सही तकनीक
काले गुलाब अपने आप मे एक सुंदर फूल है. गुलाब के फूलों को मोहब्बत और प्यार की निशानी बताया जाता है. अक्सर आपने बाजार मे तरह तरह के गुलाब के फूल देखे होंगे जो काफी मनमोहक और खुशबूदार होते हैं.
गुलाब की एक प्रजाति ऐसी भी है जो दिखने मे काले रंग की होती है. ये गुलाब बेहद ही खूबसूरत और खुशबूदार होते है. इस गुलाब को लगाकर आप अपने बगीचे को और भी ज्यादा मनमोहक और सुंदर बना सकते हैं. इस खबर मे आप जानेंगे की कैसे आप अपने बगीचों मे काले गुलाब को लगाकर बगीचे की शोभा बढ़ा सकते हैं.
ये खबर पढ़िये- Cotton farming: कपास की खेती करने वालो के लिए अच्छी खबर, कपास के भाव बढ़े
घर पर कैसे उगाये काले गुलाब?
दरअसल काले गुलाब नहीं होते हैं. इसके पीछे का कारण गुलाब का अत्यधिक गहरा रंग है, जिसकी वजह से ये काले नजर आते हैं. वैज्ञानिक और उत्पादक भले ही इसे विकसित करने की कोशिश कर रहे हो. आप भी अपने घर मे ये गहरे रंग के गुलाब उगा सकते हैं.
आप घर पर आसानी से बरगंडी, लाल या मखमली बनावट के साथ गुलाब का पौधा उगा सकते हैं. आपको एक निष्क्रिय टाहनी या उगाये गए अंकुरित पौधे से काले गुलाब (Black Rose) को उगाना है. इसके लिए आप एक ऐसी जगह का चुनाव करें जहां 5 से 6 घंटे धूप रहती हो. गुलाब के कांटो से बचने के लिए बागवानी दस्ताने पहन लें. आपके पौधे या टहनी मे पानी की निकासी जड़ों मे होनी चाहिए जो नर्म मिट्टी से दूर हो. अगर आपके पौधे को ज्यादा पानी या नमी मिलेगी तो इससे काले गुलाब की टहनी को नुकसान होगा.
ये खबर पढ़िये- Custard Apple Farming: कैसे करें शरीफा की खेती, यहाँ जाने इसका तरीका
रोपण से पहले गुलाब की जड़ को रात भर पानी मे भिगोकर रख दें. कंटेनर गुलाब के पौधे को कसकर भरी मिट्टी से अलग करने की जरूरत होती है. अधिक गरम मौसम मे आप सुनिश्चित कर लें की सप्ताह मे दौ बार पानी की सिंचाई जरूर होनी चाहिए. इस प्रक्रिया से आप सभी जड़ें मजबूत हो जाएंगी और कुछ ही समय मे गुलाब के फूल आने शुरू हो जाएंगे.