Cotton farming: कपास की खेती करने वालो के लिए अच्छी खबर, कपास के भाव बढ़े
Cotton farming: Good news for cotton farmers, cotton prices increased
Haryana Update: हरियाणा के नूंह जिलें (Nuh districts of Haryana) में सफेद सोना (white cotton) यानि कपास की फसल किसानों की मौज कर रही है और फसल उत्पादन अच्छा होने का असर किसानों (farmers) के चेहरों पर साफ झलक रहा है। जिलें के किसानों का कहना है कि बरसात कम होने के चलते इस बार कपास की फसल का उत्पादन बढ़िया हुआ है और उन्हें भाव भी अच्छा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छी क्वालिटी की कपास खरीदने में व्यापारी भी रूचि दिखा रहे हैं और हाथों- हाथ किसानों की फसल बिक रही है।
Mandi bhav
मंडी में पहुंचने लगी है कपास की फसल मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन उमेश आर्य (Former Chairman Umesh Arya) ने बताया कि कपास की फसल की मंडियों में आवक शुरू हो गई है। भाव अच्छा मिलने की खुशी किसानों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि भले ही इस बार कपास का उत्पादन पिछले सालों के मुकाबले कम रहा है लेकिन ऊंचा भाव किसानों को अच्छा- खासा मुनाफा दे रहा है। यूं कहें कि भाव में बढ़ोतरी ने फसल उत्पादन की कमी को पूरा कर दिया है।
related news
10 हजार के पार मिल रहा है भाव-Price is getting beyond 10 thousand
पिछले साल के कपास भाव की बात करें तो किसानों की फसल 7 से साढ़े सात हजार रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी थी लेकिन इस बार किसानों की कपास की फसल 10 से 11 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है। किसानों ने कहा कि अच्छे भाव ने फसल उत्पादन की कसर को पूरा करने का काम किया है। भाव अच्छा मिलने से आमदनी में इजाफा हुआ है।
related news