logo

Jind. छह महीने की मेहनत एक पल मे राख़, 200 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक,पढ़िये खबर

Haryanaudpate News. गांव लिजवाना कलां तथा अकालगढ के खेतों में बुधवार दोपहर बाद अचानक आग भड़क उठी। जिसने कुछ ही क्षण में भीष्ण रूप धारण कर लिया और तेजी से फैलने लगी।

 
Jind News

जींद जिले में गांव लिजवाना कलां तथा अकालगढ के खेतों में बुधवार दोपहर को भड़की आग ने लगभग 200 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल को भस्म कर दिया। किसानों की कई माह की मेहनत पल भर में राख हो गई। हालात यहां तक रहे कि दोनों गांवों के अलावा आसपास के ग्रामीण संसाधनों के साथ मौके पर पहुंच गए और आग को आगे बढने से रोक लिया। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल यह खुलासा नहीं हुआ कि आखिर खेतों में आग कैसे लगी। मौके पर तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी हालातों का जायजा ले रहे हैं।

अन्य खबर - खेती की इस जबरदस्त तकनीक में नहीं पड़ती जमीन की जरूरत, मुनाफा बढ़ेगा कई गुना

 

गांव लिजवाना कलां तथा अकालगढ के खेतों में बुधवार दोपहर बाद अचानक आग भड़क उठी। जिसने कुछ ही क्षण में भीष्ण रूप धारण कर लिया और तेजी से फैलने लगी। खेतों से उठ रही लपटों को देखकर दोनों गांवों के ग्रामीणों के अलावा आसपास के ग्रामीण ट्रैक्टर, हैरो व अन्य संसाधनों के साथ खेतों में पहुंच गए और खडी फसल की जुताई कर आग को आगे बढने से रोकने की कोशिश की। हवा की गति तथा भीष्ण गर्मी ग्रामीणों के प्रयासों पर भारी पडती दिखाई दी।

अन्य खबर - Haryana. पराली जलाने पर अब मिलेगी ये सख्त सजा, पढ़िये पूरी खबर

 

खेतों में आग भडकने की सूचना पाकर जुलाना के तहसीलदार राजेश मलिक, जुलाना थाना प्रभारी समरजीत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उसी दौरान जुलाना से एक तथा जींद से तीन फायर ब्रिगेड की गाडियां खेतों में पहुंची और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 175 से 200 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंच गई थी। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है। लगभग 175 से 200 एकड़ में गेहूं की फसल जलने का अनुमान है। मौके पर तहसीलदार खेतों का तथा हालातों का जायजा ले रहे हैं।

 

click here to join our whatsapp group