E-NAM Portal: किसानों के लिए जरूरी खबर, अब घर बैठे बेच सकते है फसल
E-NAM Portal: कई बार देखा गया है कि बढ़िया फसल उपज के बाद भी किसान मुनाफा नहीं कमा पाते हैं। दरअसल, बाजार तक सही पहुंच नहीं होने की वजह से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है।
E-NAM Portal: इन्हीं सब स्थितियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने ई-नाम पोर्टल लॉन्च किया था। इस पोर्टल के प्रभाव में आने के बाद अब किसान अपनी फसलों की उपज घर बैठे ऑनलाइन किसी भी मंडी में बेच सकते हैं।
Also Read This News- CTET 2022 : क्या इस बार भी परीक्षा के आयोजन में लग सकता है लंबा समय, पढ़े पूरी खबर
किसानों को एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी सारी सुविधा
ई-नाम पोर्टल के तहत डिजिटली बाजारों, खरीददारों, सर्विस प्रोवाइडर्स तक किसानों की पहुंच बढ़ेगी। एक ही प्लेटफॉर्म पर सबकुछ उपलब्ध होने पर किसानों को अपनी उपज बेचने में सहूलियत होगी। इसके अलावा एक निर्धारित कीमत से नीचे उपज की बिक्री नहीं होगी और किसानों का नुकसान कम होगा।
ई-नाम पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी उपज घर बैठे ऑनलाइन देश की किसी भी मंडी में बेच सकते हैं। #agrigoi #Enam #राष्ट्रीय_कृषि_बाजार #Commodity #अनाज_मंडी #farmers #agriculture #agribusiness #agritech@PIBAgriculture@PIB_India @PIBHindi @PMOIndia pic.twitter.com/86G8Av6keJ
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) October 3, 2022
मिलती हैं ये सुविधाएं
बता दें कि इस पोर्टल पर ट्रेडिंग, क्वालिटी चेक, वेयरहाउसिंग, फिनटेक, मार्केट इन्फॉर्मेशन, ट्रांसपोर्टेशन जैसी सुविधाएं देने वाले अलग-अलग प्लेटफार्मों के 41 सर्विस प्रोवाइडर्स को जोड़ा गया है।
ये सर्विस प्रोवाइडर किसानों को ऐसा नेटवर्क प्रदान करते हैं जिससे किसान अपनी फसल बेच बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं।
Also Read This News- नियमों का उलंघन कर सरकार सीधे खरीद रही धान, जानिए पूरी खबर
इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा
किसान सबसे पहले e-NAM ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आपके कम्पोजिट सर्विस प्रोवाइडर्स, लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर्स, क्वालिटी एश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर, सफाई, ग्रेडिंग, छंटाई और पैकेजिंग सर्विस प्रोवाइडर, वेयरहाउसिंग सुविधा सर्विस प्रोवाइडर, एग्रीकल्चरल इनपुट सर्विस प्रोवाइडर, टेक्नोलॉजी एनेबल्ड फाइनेंस और इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर, सूचना प्रसार पोर्टल (सलाहकार सेवाएं, फसल अनुमान, मौसम अपडेट्स, किसानों के लिए क्षमता निर्माण आदि), अन्य प्लेटफार्म (ई-कॉमर्स, इंटरनेशनल एग्री-बिजनेस प्लेटफॉर्म, वस्तु विनिमय, प्राइवेट मार्केट प्लेटफॉर्म आदि) जैसे कई प्लेटफार्म्स की सुविधाएं मिलती हैं।