logo

Farmer subsidy: अब इन खेती पर मिलेगी 80 प्रतिशत की सब्सिडी, किसानों को बड़ी राहत

Haryana Update : इस योजना के तहत मोटे अनाज की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा, खास बात यह है कि इस योजना के लिए राज्य सरकार ने करोड़ों रुपये का बजट बनाया है

 
अब इन खेती पर मिलेगी 80 प्रतिशत की सब्सिडी, किसानों को बड़ी राहत

Farmer subsidy : किसानों के लिए राहत की खबर। दरअसल संयुक्त राष्ट्र ने साल 2023 को मिलेट वर्ष घोषित किया है। अब किसानों को इन खेती पर 80 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी...

 मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है. अब खेती करने पर उन्हें सरकार की ओर से बंपर सब्सिडी मिलेगी. दरअसल, मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने ऐलान किया है कि वह राज्य में दो साल के लिए ‘मिलेट मिशन’ योजना लागू करने जा रही है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई थी. इसके बाद मंत्रिमंडल ने ‘मिलेट मिशन’ योजना पर मुहर लगाई.

कहा जा रहा है कि राज्य सरकार दो साल के लिए प्रदेश के सभी जिलों में मिलेट मिशन योजना को लागू करेगी. किसान कल्याण एवं कृषि विभाग इस योजना को लागू करने में सरकार को सहयोग करेगा. इस योजना के ऊपर कुल 23.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

80 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी-
खास बात यह है कि इस मिशन के तहत मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को बीज खरीदने पर 80 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी.

Also Read This News : Tomato Producing Farmers : टमाटर उत्पादक किसानों पर मौसम की मार, फसल खराब होने से झेलना पड़ेगा नुकसान

चाहे किसान सहकारी समिति या सरकारी संस्थान से मोटे अनाज के बीच खरीदें फिर भी उन्हें 80 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. ऐसे में किसानों को खेती पर होने वाली लागत से राहत मिलेगी.

साथ ही मोटे अनाज की खेती करने पर किसानों को ज्यादा मुनाफा होगा. वहीं, योजना के कार्यान्वयन और निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा. राज्य कृषि उत्पादन आयुक्त की देखरेख में यह समिति काम करेगी.


मोटे अनाज की खेती करने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी-

राज्य में बाजरे की खेती को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को प्रचारित भी किया जाएगा, ताकि जन- जन तक मिलेट मिशन योजना के बारे में जानकारी पहुंच जाए और किसान मोटे अनाज की खेती फिर से शुरू कर दें.

वहीं, मोटे अनाज की प्रोसेसिंग और मार्केटिंग पर भी जोड़ दिया जाएगा. साथ ही स्टडी टूर के माध्यम से किसानों को मोटे अनाज की खेती करने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसके अलावा फूड फेस्टिवल, रोड शो, वर्कशॉप और सेमिनार के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाएगा.

केंद्र सरकार ने श्री अन्न योजना शुरू की है-

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने साल 2023 को मिलेट वर्ष घोषित किया है. वहीं, केंद्र सरकार देश में मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देना चाह रही है. सरकार का मानना है कि मोटे अनाज की खेती से किसानों की इनकम बढ़ जाएगी.

Also Read This News : New List Crop Insurance 2023: यहां देखीए लिंस्ट में अपना नाम, इन 10 जिलों के किसानों को मिलेंगे 36000 रुपये प्रति हेक्टेयर

साथ ही मोटे अनाज का सेवन करने पर लोगों को प्रयाप्त मात्रा में पोषक तत्व भी मिलेगा. इससे लोग पहले के मुकाबले ज्यादा तंदरुस्त रहेंगे. यही वजह है कि केंद्र सरकार ने अपने बजट में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए ‘श्री अन्न’ योजना पेश किया है.

click here to join our whatsapp group