logo

PM Fasal Bima Yojana: अगर बाढ़ बारिश से खराब हो गयी है आपकी फसल, मिल जाएगा मुआवजा, ऐसे करें आवेदन

PM Fasal Bima Yojana, Haryana Update: अगर आपकी फसल भी बाढ़ और बारिश के कारण खराब हो चुकी है तो आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मुआवजे के लिए आवेदन कर सकते है. नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार आप मुआवजे के लिए इस प्रकार आवेदन कर सकते हैं.
 
pm fasal bima yojana claim

PM Fasal Bima Yojana Benifits: देश का किसान दिन रात देश का पेट भरने के लिए मेहनत करता है. लेकिन कई बार किसान की सारी मेहनत पर कुदरत पानी फेर देती है. जिससे किसानों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ता है. किसानों की फसलें बाढ़ बारिश से खराब हो जाती है या अन्य किसी वजह से. इसलिए सरकार किसानों को भारी भरकम नुकसान से बचाने के लिए योजना लागू करती है. हाल ही मे बाढ़ से सबसे ज्यादा फसल असम, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, मध्य प्रदेश मे खराब हुई है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी कुछ ऐसी है.अगर किसान की फसल किसी प्रकार से खराब हो जाती है तो किसानों को ज्यादा नुकसान से बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मुआवजा मिल जाता है. इसके लिए आप भी आवेदन कर सकते है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे ऐसे करें आवेदन (How to apply for PM Fasal Bima Yojana Claim)

अगर आप की फसल खराब हुई है तो आप जल्द से जल्द आवेदन करें. आवेदन दोनों तरह ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीकों से हो सकता है. इसके लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वैबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाना होगा.

उसके बाद आप अपनी फसल को हुए नुकसान के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं. अगर आप ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते है तो किसी भी बैंक मे जाकर आवेदन करवा सकते है.

ये भी पढ़ें- Framing: धान में आई बौनेपन की बीमारी, जानिए क्या कहते है वैज्ञानिक

इन किसानों को मिलेगा मुआवजा (these farmers will get priority)

किसानों को मुआवजा देने के लिए किसानो की सूची तैयार की गयी है, जिसके अंतर्गत गैर ऋणी किसान, निर्धन किसान और बटाईधार किसान को प्राथमिकता दी जाती है.

किसानों को कैसे मिलेगा मुआवजा (this way farmers will get the scheme money)

अगर किसान (farmers) की फसल बाढ़ बारिश या अन्य किसी प्रकृतिक आपदा (natural calamity) से खराब होती है तो किसान 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को इसकी रिपोर्ट दे. रिपोर्ट देने के बाद सरकारी अधिकारी आपके खेतों की जांच करने आएंगे की क्या सच मे आपकी फसल खराब हुई है या नहीं. अगर सब सही पाया जाता है तो खराब फसल के मुआवजे के रूप मे आपकी राशि आपके खाते मे ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

pm fasal bima yojana,

how to apply pm fasal bima yojana,

"pm fasal bima yojana upsc"
"pm fasal bima yojana premium rate"
"pmfby village list"
"pm fasal bima yojana launch date"
"pmfby beneficiary list 2022"
"pradhan mantri fasal bima yojana list"


click here to join our whatsapp group