logo

PM Kisan Scheme: किसान कर रहे हैं 12वीं किस्त का इंतजार, नहीं आयेगा पैसा! सरकार ने दी जानकारी

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana: अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Scheme) की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो सरकार ने बड़ी जानकारी दी है। देश के करोड़ों किसानों (pm kisan status) के खाते में इस स्कीम का पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।
 
pm kisan

PM Kisan 12th Installment: अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Scheme) की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो सरकार ने बड़ी जानकारी दी है। देश के करोड़ों किसानों (pm kisan status) के खाते में इस स्कीम का पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। इस किस्त को 1 अगस्त से लेकर 30 सितंबर के बीच में ट्रांसफर किया जाना है, लेकिन आप जान लें किन किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे। 
 

2000 रुपए की तीन किस्त सालाना आती है
केंद्र सरकार की ओर से इस स्कीम में सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। पीएम किसान स्कीम का फायदा 3 किस्तों में दिया जाता है। केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को क‍िसान की आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि मजबूत करने के ल‍िए शुरू क‍िया गया था।

ये खबर पढ़िये- Agriculture: अब कीटनाशक छिडकाव के लिए किसानों को मिलेंगे ड्रोन, जानिए क्या है प्लान
 

guru nanak accessories ad

इन लोगों को नहीं मिलेगा पैसा?
केंद्र सरकार की तरफ से e-KYC को जरूरी कर दिया गया है, जिन भी लोगों ने 31 अगस्त तक केवाईसी नहीं कराई है उनके खाते में 12वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। सरकार के मुताबिक, अब 4 महीने के बाद 2000 रुपये की किस्‍त उन किसानों के ही खाते में जाएगी, जिन्‍होंने e-KYC कराया होगा। ईकेवाईसी कराने की समय सीमा को बढ़ाए जाने के बारे में फिलहाल कोई नया अपडेट नहीं आया है।

ये खबर पढ़िये-September Agriculture work: सितंबर में किसान इन फसलों की खेती कर कमाएं लाखों रुपये,होगा फायदा

इन लोगों को भी नहीं मिलेगा 12वीं किस्त का पैसा
इसके अलावा अगर कोी भी किसान जो खेती तो करता है, लेकिन वह खेत उसके नाम पर न होकर किसी और के नाम पर होगा तब भी उसको फायदा नहीं मिलेगा। अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करता है, तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़िये- Agriculture: खाद खरीदने का नया नियम हुआ जारी, आलू, गेहूं और सरसों के लिए इतनी मिलेगी DAP- Urea

इसके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा, भले ही वो खेती भी करते हों। राज्य/केंद्र सरकार के साथ-साथ पीएसयू और सरकारी स्वायत्त निकायों के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी होने पर भी योजना के लाभ के दायरे में नहीं आएंगे।

"Keyword"
"pm kisan beneficiary status"
"pm kisan status kyc"
"pm kisan list"
"pm kisan.gov.in registration"
"pm kisan.gov.in registration 2022"
"pm kisan samman nidhi 12 kist"

"haryana update news in hindi"


click here to join our whatsapp group