logo

Rice Selling Start: धान की खरिददारी हुई शुरु, अब तक केंद्र सरकार ने की इतनी खरीददारी, जानें पूरी खबर

Rice Selling Start: धान खरीफ और रबी दोनों सीजन में बोया जाता है। पिछले महीने से खरीफ की फसल धान की खरीद जारी है। 1 नवंबर से देश भर में इसकी खरीद शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने बुधवार को खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2023–2023 में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 161.47 लाख टन धान खरीदा है।
 
Rice Selling Start

Rice Selling Start: धान खरीफ और रबी दोनों सीजन में बोया जाता है। पिछले महीने से खरीफ की फसल धान की खरीद जारी है। 1 नवंबर से देश भर में इसकी खरीद शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने बुधवार को खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2023–2023 में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 161.47 लाख टन धान खरीदा है।

Latest News: Haryana News: आज और कल बनाएँ जाएँगे वोट, वोट बनवानें पर मिलेंगे स्मार्टफोन, लैपटोप, जानें पूरी खबर

केंद्रीय उपभोक्ता और खाद्य मंत्रालय ने कहा कि खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2023-24 सुचारू रूप से चल रहा है और 1 नवंबर तक 161.47 लाख मिट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिससे लगभग 9.33 लाख किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ 35,571.14 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है।

केंद्रीय पूल को चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन में 521.27 लाख मिट्रिक टन चावल खरीदने का सरकार का लक्ष्य है। पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु ने इसमें से 20.76 प्रतिशत (108.23 लाख मिट्रिक टन) पहले ही खरीद लिया है। जिसमें पंजाब से 66.42 लाख मिट्रिक टन, हरियाणा से 36.11 लाख मिट्रिक टन और तमिलनाडु से 3.26 लाख मिट्रिक टन चावल खरीदा गया है।

click here to join our whatsapp group