logo

PM Kisan की 14वीं किस्त इन किसानों को नहीं मिलेगी, कर ले ये जरूरी काम

PMKSY 14th Installment date: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त इसी महीने केंद्र सरकार की और से किसानों के खातों मे भेजी जा सकती है, लेकिन उसके लिए आपको ये दो काम जरूर करने होंगे.
 
pm kisan yojana

Haryana Update, Agriculture Desk: भारतीय किसान को पीएम किसान की 14वीं किस्त (PM Kisan 14th Installment) जारी होने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि किसानों के खाते में केंद्र सरकार जल्द ही किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार रुपये की 14वीं किस्त डालने जा रही हैं. खबरों के मुताबिक, इसी मई महीने की 26 से 31 मई के बीच केंद्र सरकार किसानों के खातों मे किस्त के पैसे डाल सकती है.

14वीं किस्त जारी होने से पहले कर लें ये जरूरी काम

फिलहाल, आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है. बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना (PMKSY 14th installment date) की 13वीं किस्त फरवरी में किसानों के खातों मे डाली गयी थी. इस दौरान देश के बहुत से किसान ऐसे भी हैं जो पीएम किसान की 14वीं किस्त  का लाभ पाने से वंचित भी हो सकते हैं. जी हाँ, 14वीं किस्त आने से पहले आपको ये काम जरूर करना चाहिए. अन्यथा आपको 14वीं किस्त का पैसा नहीं मिल पाएगा.

क्या आप जानते जिस भारतीय करेंसी INR के नोट का आप यूज करते हैं, उन्हे छापने मे कितना खर्च आता है? आइए जानते हैं

कर ले PM Kisan yojana की केवाईसी

मई के महीने में ही किसानों के खातों में दो हजार रुपये की 14वीं किस्त ट्रांसफर होनी है. लेकिन अउससे पहले आपको ये दो काम जरूर करने होंगे. पहला भूमि दस्तावेज़ सत्यापन और दूसरा- पीएम किसान ई-केवाईसी है.

14वीं किस्त के आने से पहले अपने भूमि सत्यापन और केवाईसी जरूर करवा लें.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ उठाने वाले किसान को साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता 3 किस्त 2000 के रूप मे खातों मे मिलती है. इस किसान योजना के तहत 2000 रुपये की ये 3 किस्तें लाभार्थी किसानों के खातों में सीधे आती हैं.

 


click here to join our whatsapp group