logo

Wheat Price Hike: एक बार फिर बढ़े गेहुं के दाम, जानिए आज के रेट

Wheat Price Hike: भारत में गेंहू की कीमत लगातार बढ़ती ही जा रही है। पिछले साल जहां गेंहू की कीमत में 37 फीसदी इजाफा हुआ था। वहीं अबकी बार इससे कही ज्यादा तेजी अभी से दर्ज की जा चुकी है।
 
Wheat Price Hike: एक बार फिर बढ़े गेहुं के दाम, जानिए आज के रेट 

Wheat Price Hike:  गेंहू के दाम अगर इसी तरह तेजी बनी रही तो भारत में भी पाकिस्तान की तरह रोटी के लाले पड़ सकते हैं.भारत में गेंहू की कीमत लगातार बढ़ती ही जा रही है।

 

पिछले साल जहां गेंहू की कीमत में 37 फीसदी इजाफा हुआ था। वहीं अबकी बार इससे कही ज्यादा तेजी अभी से दर्ज की जा चुकी है। गेंहू के दाम अगर इसी तरह तेजी बनी रही तो भारत में भी पाकिस्तान की तरह रोटी के लाले पड़ सकते हैं। 

 

वैसे तो भारत दुनिया में गेहूं का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। लेकिन पिछले साल गर्मी बढ़ने से गेहूं का उत्पादन प्रभावित हुआ था। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनियाभर में गेहूं का संकट पैदा हो गया था। इससे भारत से निर्यात बढ़ने लगा था और घरेलू स्तर पर कीमतें चढ़ रही थीं। 
 


वही एक रिपोर्ट में डीलरों और किसानों के हवाले से कहा गया है कि पिछले साल कम उत्पादन के कारण घरेलू बाजार में गेहूं की कमी हो गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2022 में देश में गेहूं का उत्पादन 10.684 करोड़ टन रहा था जो एक साल पहले 10.959 करोड़ टन था।

इंदौर मार्केट में गेहूं की कीमत रेकॉर्ड 29,375 रुपये प्रति टन पहुंच गई है। इस महीने इसकी कीमत में सात फीसदी तेजी आ चुकी है। दिल्ली में सोमवार को गेहूं की कीमत में करीब दो फीसदी तेजी आई और यह रेकॉर्ड 31,508 रुपये प्रति टन पहुंच गई।

एक ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म में डीलर ने कहा कि अगर सरकार ने अगले 15 दिन में गेहूं का स्टॉक जारी नहीं किया तो इसकी कीमत में पांच से छह फीसदी तेजी आ सकती है।

wheat price in haryana 2022
wheat price in haryana 2021
wheat price in haryana 2022 today
wheat price in haryana 2021-22
wheat price in haryana govt 2021
wheat price in haryana mandi 2020
wheat price in haryana govt 2022
wheat price in haryana rewari
wheat price in haryana sonipat
mp wheat price in haryana
today wheat price in haryana
today wheat price in haryana mandi 2022
black wheat price in haryana
306 wheat price in haryana
mp 306 wheat price in haryana
today wheat price in haryana mandi
govt wheat price in haryana 2022
mp wheat price in haryana 2022
306 wheat price in haryana 2021
wheat 306 price in haryana today
wheat seed price in haryana
wheat govt price in haryana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now