logo

VIDEO: नदी में लहसुन को बहाने पर क्यों मजबूर हुए ये किसान? जानें वजह

राजस्थान के बारां जिले के बोहत कस्बे और गांवों में लहसुन किसान बेहद परेशान हैं। किसानों की परेशानी की वजह है बाजार में लहसुन के सही भाव न मिलना।

 
नदी में लहसुन को बहाने पर क्यों मजबूर हुए ये किसान

Rajasthan Garlic Farmers: किसान लहसुन की कम कीमतों से इतने परेशान हैं कि उपज को नदी में बहा रहे हैं। ऐसे ही एक किसान का वीडियो भी आया है, जिसमें किसानों को लहसुन को नदी में बहाते देखा जा रहा है।

 

 

लहसुन किसान हेमराज मालव,चन्द्रभान गालव, नरेश शर्मा,कालूलाल का कहना है कि पिछले कई वर्षों से लहसुन की खेती करते हैं। लेकिन इस बार जो स्थिति लहसुन के भाव कम रहने से हुई है, यह स्थिति पहले कभी नहीं हुई।

किसानों का कहना है कि खेत में लहसुन के बीज की बुवाई से लेकर उत्पादन का खर्च 25 से 30 हजार रुपये प्रति बीघा आ जाता है।

वर्तमान में, किसानों द्वारा उत्पादन में किया खर्च निकालना तो दूर की बात है, घर से लहसुन कटाई कार्य मे लगे श्रमिकों की मजदूरी भराई के लिए कट्टी खर्च व मंडी लोडिंग का किराया निकालना भी भारी पड़ रहा है।

इस समय मंडी में एक रुपये से लेकर 11 रुपये किलो लहसुन बिक रहा है, जिससे किसान फसल को घर से मंडी लाने का खर्च भी नहीं निकल पा रहे हैं।

बोहत के किसान कालूलाल गुर्जर का कहना कि 2 बीघे में लहसुन की पैदावार से मात्र सात हजार रुपये आमदनी हुई है, जबकि खर्च 50 हजार रुपये से अधिक है।


वहीं, किसान नरेश शर्मा ने बताया कि उनके पास एक ट्राली बिना कटाई लहसुन पड़ा था, उसकी कटाई कार्य में मजदूरी व मंडी ले जाने का खर्च नहीं मिलने से उन्होंने पांच क्विंटल लहसुन नदी मे बहाना उचित समझा। किसानों का कहना है कि लहसुन की फसल उन्हें घाटे का सौदा साबित हो रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now