logo

Heavy Driver!: बुलडोजर से उठाकर हवा में उड़ाया प्लेन ,watch video

Latest news: सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियोज बहुत फनी होते हैं। इन वीडियोज को देखकर हंसी रोकना मुश्किल होता है। इन वीडियोज में लोग ऐसी अजीब हरकतें करते हैं कि अपने आप चेहरे पर हंसी आ जाती है।
 
Heavy Driver!: बुलडोजर से उठाकर हवा में उड़ाया प्लेन ,watch video

Haryana Update: ऐसा ही एक वीडियो (social media platform) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप इस शख्स को हैवी ड्राइवर ही कहेंगे। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने (bulldozer) बुलडोजर से एक प्लेन को हवा में उठाया हुआ है।

 

Funny caption written with the video
इस वीडियो को (twitter) ट्विटर पर (Alexandr Morozov) अलेक्सांद्र मोरोजोव नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा है। कैप्शन में लिखा, 'जब प्रोजेक्ट तैयार नहीं होता है, लेकिन ग्राहक एक डेमो चाहता है।' वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। महज 7 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर लोग खुद प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 4.6 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।


 

The plane swung in the air by lifting it with a bulldozer
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बुलडोजर में बैठा है। उसने बुलडोजर से एक छोटा (chartered plane) चार्टेड प्लेन उठा रखा है। प्लेन उठाने के बाद वह प्लेन को गोल गोल हवा में घुमाने लगता है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे वह प्लेन हवा में गोल गोल चक्क्र लगा रहा है।

related news

people made laughing emoji
इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने वीडियो पर कमेंट बॉक्स में हंसने वाली इमोजी बनाई। वीडियो देखकर आपको भी लगेगा कि यह शख्स वाकई में हैवी ड्राइवर है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं हजारों लोग इसे रिट्वीट भी कर चुके हैं।

related news