logo

Lord Indra Dev: पानी न बरसने पर इंद्र देवता के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत,

Latest News: गोंडा जिले के करनैलगंज निवासी सुमित कुमार यादव ने पानी न बरसने पर इंद्र देवता के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
 
Lord Indir Dev: पानी न बरसने पर इंद्र देवता के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत, 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: सरकारी अमले ने उनकी शिकायत दर्ज भी कर ली और अग्रसारित भी कर दी है।

 

 

 

जिले में संपूर्ण समाधान के दिन करनैलगंज के ग्राम झाला परगना के निवासी सुमित कुमार यादव ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में कहा कि प्रदेश में विगत कई महीने से पानी नहीं बरस रहा है जिससे कि आमजन मानस बहुत परेशान हैं।

Malware Virus: कहीं आपने भी तो नहीं किया डाउनलोड

 

इसका जीव-जंतुओं और खेती पर भारी प्रभाव पड़ रहा है। घर में रह रहीं औरतें और बच्चे काफी परेशान हैं। अत: इंद्र देवता के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

प्रशासन ने शिकायत लेकर अग्रसारित कर दी है। ये शिकायत जिले में चर्चा का विषय है।

Trending Resignation Letter: सिर्फ तीन शब्द लिखे और छोड़ दी नौकरी

FROM AROUND THE WEB