logo

Trending Resignation Letter: सिर्फ तीन शब्द लिखे और छोड़ दी नौकरी


haryana update:  इन दिनों एक  Resignation letter काफी सुर्खियों में है। इसकी खास बात ये है कि इस लेटर में सिर्फ तीन शब्द लिखे हुए हैं जिसकी वजह से ये लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

 
त्यागपत्र सोशल मीडिया

ज्यादातर लोग अपनी नौकरी से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होते है. ये सभी इस इंतजार में रहते हैं कि कोई बढ़िया नौकरी अच्छे पैकेज वाली मिले और इस नौकरी से पीछा छुड़ाकर भाग जाएं। नौकरी पाने के जहां लोग एक से बढ़कर एक एप्लीकेशन लेटर तैयार करते हैं वहीं नौकरी छोड़ते समय भी एक ढंग का त्यागपत्र भी देना पड़ता है जिसका अपना एक फॉर्मेट होता है।

reg later


 

लेकिन ये मामला इससे एकदम अलग है और नया भी। एक त्यागपत्र सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ है जिसमें सिर्फ तीन शब्द ही लिखें हुए हैं।  जी हां इस रेजिग्नेशन लेटर को बड़ी जल्दी और जोश में लिखा गया। इसको देखकर कोई बिना हंसे नही रह पा रहा है. ये है ही इतना फनी।  इसमें लिखा है "Bye bye Sir"...

latre

अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें