logo

Viral Video: जब पालतू बिल्ली की फोटोकॉपी, तो मशीन से बाहर आया ऐसा मजेदार प्रिंट

Cat Funny Video: सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है।  वीडियो में आप एक शख्स को बिल्ली की फोटोकॉपी निकालते हुए देख सकते हैं।  मशीन से जो प्रिंट बाहर आया वो आपको जरूर देखना चाहिए। 
 
Viral Video: जब पालतू बिल्ली की फोटोकॉपी, तो मशीन से बाहर आया ऐसा मजेदार प्रिंट

Haryana Update: Cat Viral Video: फोटोकॉपी की मशीन (Photocopy Machine) किस काम आती है इस बारे में हम सब जानते हैं।  डिजिटल मशीन में सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है जो आपके कागज की एक फोटो लेता है जिसे आप स्टोर भी कर सकते है।  इस तरह की मशीन में पहले डॉक्यूमेंट को स्कैन कर लिया जाता है और उसके बाद प्रिंट निकाल दिया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी बिल्ली की फोटोकॉपी (photocopy) देखी है? चलिए आपको पूरी स्टोरी से विस्तार से समझाते हैं। 

 

 

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें आप एक शख्स को बिल्ली की फोटोकॉपी (Photocopy Of Cat) लेते हुए देख सकते हैं।  हमें मालूम है कि आप यही सोच रहे होंगे ऐसा कैसे मुमकिन है, लेकिन हम आपको बता दें कि यही हकीकत है।  एक शख्स ने ऐसा ही कुछ किया है। 

related news


 

वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video)) में आप देखेंगे कि एक पालतू बिल्ली फोटोकॉपी मशीन पर सो रही होती है।  ये शख्स फोटोकॉपी मशीन (photocopy machine) को ऑन करता है और मशीन किसी पेपर की बजाय बिल्ली को स्कैन करती है।  आप इस पूरे प्रोसेस को वीडियो में देख सकते हैं। 


 

cat photocopy

कुछ ही देर में मशीन स्कैनिंग पूरी कर लेती है और फोटोकॉपी का एक प्रिंट बाहर आता है।  इस बिल्ली की फोटोकॉपी अब आप देख सकते हैं।  हैं ना ये काफी मजेदार।  शख्स ने सोती हुई बिल्ली की फोटोकॉपी निकाल दी।  वाकई में हमारी दुनिया में अजीबोगरीब लोगों की कोई कमी नहीं है। 

video that went viral

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Cats With jobs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।  17 अगस्त को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 1। 9 मिलियन बार देखा जा चुका है।  54 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।  नेटिजन्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। 

related news


 


click here to join our whatsapp group