logo

एक जैसी दो तस्वीर में खोजे 5 अंतर, 30 सेकंड में सही जवाब देकर बनिए जीनियस, जानिए सुपर टिप्स !

Spot the difference: ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर में 5 अंतर खोजने की चुनौती दी गई है. एक जैसी 2 तस्वीरों के बीच छुपे 5 अंतर तलाशने के लिए 30 सेकंड का वक्त दिया गया है. कुछ easy स्टेप्स से करें सोल्व...
 
एक जैसी दो तस्वीर में खोजे 5 अंतर, 30 सेकंड में सही जवाब देकर बनिए जीनियस, जानिए सुपर टिप्स !

आपने बचपन में दो तस्वीरों के बीच अंतर तलाशने का खेल कई बार खेला होगा लेकिन अब तस्वीरों में छुपे अंतर और चुनौतियां सुलझाना बच्चों का खेल नहीं रहा बल्कि इसे सुलझाने में बच्चे बूढ़े जवान हर कोई बड़े दिमाग से जुड़ता है.

सपना चौधरी के ठुमको ने एक बार फिर लगा दी आग, डांस मूव्स देख कर खिल उठे बूढ़ों के चेहरे !

फिर भी हर किसी के हाथ सफलता नहीं लगती. तो कुछ ऐसे हैं जो झुंझलाकर बीच में ही छोड़ देते हैं खेल. लेकिन जो एकाग्र और धैर्य का धनी होता है, वो ऑप्टिकल भ्रम तस्वीरों में छिपी चुनौतियों को सुलझा ले जाता है वही कहलाता है स्मार्ट और इंटेलीजेंट.

Spot the difference: ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर में 5 अंतर खोजने की चुनौती दी गई है. एक जैसी 2 तस्वीरों के बीच छुपे 5 अंतर तलाशने के लिए 30 सेकंड का वक्त दिया गया है. जिसने भी तय वक्त में चुनौती को सुलझा लिया, उसी से पता चलेगा कि कितने चौकन्ने रहते हैं आप.

एक जैसी 2 तस्वीरों में खोजने है 5 अंतर
एक जैसी दो तस्वीरों के बीच अंतर खोजने की चुनौती दरअसल आपके ऑब्जर्वेशन स्किल की परीक्षा होता है.(Spot the difference) जो ये पता लगाता है कि आपकी एकाग्रता, याददाश्त और धैर्य कितना बलवान है.

doggy

स्पोर्ट डिफरेन्स नाम के इस खेल में दिमागी कसरत तो होती है लेकिन हल्के माहौल में टाइम पास के जरिए दिमाग को धार देने के लिए ये चुनौतियां परफेक्ट होती है इसीलिए हमे गुड तस्वीर आपके लिए लेकर आए हैं जो बिल्कुल एक जैसी है लेकिन उन दोनों के बीच पाँच ऐसे अंतर है जो आसानी से किसी को नहीं दिख रही है(Spot the difference) अगर आप खुद को इन अंतरों को 30 सेकंड के भीतर तलाशने में सक्षम समझ रहे हैं तो फटाफट चुनौती को सुलझाइए और जीनियस कहलाइये.

टेस्ट है ये चुनौती
इन दोनों तस्वीरों को गौर से देखिए और आप दोनों में अंतर समझ जाएंगे. (Spot the difference)चुनौती के तौर पर पेश की गई तस्वीर में दो डॉगी नजर आ रहे हैं जो नीले सफेद गोलाकार कार्पेट पर बैठा हुआ है गली मिस कर ले तो वही उसके ठीक पीछे एक टेबल के पैर के पास पड़ी है एक बॉल.

चुनौती के तौर पर पेश की गई दोनों तस्वीरें बिल्कुल ऐसी ही है बावजूद इसके 30 सेकंड में पांच अंतर खोजने वाले इसमें माथापच्ची कर रहे होंगे अगर सफलता मिली तो आप बधाई की पात्र है लेकिन अगर अब मायूस हो रहे हैं तो चिंता छोड़कर ऊपर दी गई तस्वीर पर फोकस करेगा जहाँ हम वो अंतर खोजकर हम आपको बता रहे हैं.

हरियाणा की सपना चौधरी को दी सुनीता बेबी ने टक्कर, काले सूट में मचाया ऐसा कहर की बुजुर्ग भी मारने लगे सीटी !


click here to join our whatsapp group