logo

Indian Railways: इस ट्रेन से हुआ रेलवे को 63 करोड़ का नुकसान वित्त मंत्रालय के द्वारा की जाऐगी भरपाई

Tejas Express: भारतीय रेलवे ने महत्‍वाकांक्षी योजना के तहत तेजस ट्रेनों का संचालन न‍िजी ऑपरेटर्स के हाथों में द‍िया था. रेलवे की तरफ से यह प्रयोग पहली बार क‍िया गया था. लेक‍िन रेलवे की यह योजना सही तरीके से काम नहीं कर पाई और इस ट्रेन के संचालन से 63 करोड़ रुपये के नुकसान की बात सामने आई. अभी दिल्ली से लखनऊ और मुंबई से अहमदाबाद रूट पर तेजस ट्रेन का संचालन होता है.
 
Indian Railways: इस ट्रेन से हुआ रेलवे को 63 करोड़ नुकसान वित्त मंत्रालय के द्वारा की जाऐगी भरपाई

Haryana update: द‍िल्‍ली से लखनऊ(Delhi to Lucknow) के ल‍िए चलने वाली तेजस के 27.52 करोड़ रुपये के घाटे में चलने की बात सामने आई.

 

 

 

घाटे में चल रही इस ट्रेन को होगा फायदा(This loss running train will benefit)
लेक‍िन अब व‍ित्‍त मंत्रालय के व्यय विभाग (Department of Expenditure of Finance Ministry) ने ऐसा प्‍लान तैयार क‍िया है, ज‍िससे घाटे में चल रही इस ट्रेन को फायदा होगा.

 

also read this news:

 

फाइनेंस मिनिस्ट्री(finance ministry) के सर्कुलर के अनुसार अब केंद्रीय कर्मचारी ऑफिशियल(Official) दौरे के दौरान तेजस ट्रेन (Tejas Express) से सफर कर सकेंगे. सरकार की तरफ से म‍िली मंजूरी के बाद सरकारी कर्मचारी आध‍िकार‍िक दौरे, ट्रेन‍िंग, ट्रांसफर और रिटायरमेंट आद‍ि से जुड़ी चीजों के ल‍िए तेजस का सफर कर सकेंगे.

शताब्दी वाली सुव‍िधाएं ही म‍िलेंगी(Centenary facilities will be available only)
फाइनेंस म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से जारी सर्कुलर में यह भी कहा गया क‍ि तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में यात्रा करने के दौरान उन्‍हें वहीं सुविधाएं म‍िलेंगी, जो शताब्दी में सफर के दौरान म‍िलती थीं. 2017 के आदेश के अनुसार सरकारी अधिकारियों को प्रीमियम ट्रेनों / प्रीमियम तत्काल ट्रेनों से सफर की अनुमति दी गई थी.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now