ED Raid: खाट के नीचे छिपा रखा था 7 करोड़ रुपये कैश, ED ने मारी रेड
ED Raid in Kolkata: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक बार फिर से एक्शन देखने को मिला है.
आज (शनिवार को) ED ने कोलकाता शहर के कई इलाकों में छापेमारी की. ED टुकड़ो में बंट गई जिसके बाद उन्होंने शहर के अलग अलग कोनो में रेड शुरू की. इस अभियान में ED ने 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया है.
Also Read This News- Cooking Oil Rate: मूंगफली तेल में 40 रुपये का उछाल, सोया तेल के भाव घटे
7 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद
जानकारी के मुताबिक, ED के अधिकारियों ने गार्डन रीच इलाके में एक transport व्यापारी आमिर खान नाम के एक व्यक्ति के घर पर रेड की.
ईडी अफसरों को खाट के नीचे प्लास्टिक के पैकेट में लिपटे 500 और 2000 रुपये के कई बंडल मिले हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक खाट के नीचे से सात करोड़ की नोटों की गड्डियां मिली हैं.
मोबाइल गेमिंग ऐप से धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला
बताया जा रहा है कि ईडी ने ये रेड मोबाइल गेमिंग ऐप से धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की. ईडी ने कोलकाता में 6 जगहों पर छापेमारी में 7 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद दिया है. ईडी ने जिन जगहों पर रेड की उसमें से न्यू टाउन, एकबेल्लोर, पार्क स्ट्रीट और गार्डन रीच शामिल हैं.
Also Read This News- 7th Pay Commission: सरकार ने यहां वेतन में संशोधन को दे दी मंजूरी, जानिए किसे मिलेगा लाभ
मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर पड़ा था छापा
गौरतलब है कि हालही में CBI ने करोड़ों रुपये के कोयला तस्करी घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के कोलकाता और आसनसोल स्थित कई आवासों पर छापेमारी की और तलाशी अभियान चलाया था. वहीं, ईडी ने भी कोयला घोटाले में घटक को पूछताछ के लिए कई बार तलब किया था.