logo

Breaking News: पानीपत में 8वीं क्लास की छात्रा ने काटा खुद का गला, जानिए वजह

Breaking News: Haryana के Panipat में 8वीं की Student ने घर में चाकू से खुद का गला काट लिया। छात्रा Govt की बजाए Private School में पढ़ना चाहती थी, लेकिन Financial Situation ठीक न होने पर पिता ने उसे Govt School में दाखिला दिलवा दिया। इससे नाराज बेटी ने चाकू से गला रेत लिया।
 
Breaking News: पानीपत में 8वीं क्लास की छात्रा ने काटा खुद का गला, जानिए वजह 

Breaking News: खून से लथपथ हालत में उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे रोहतक PGI रेफर कर दिया।

 

 

मामला पानीपत के सेक्टर 29 थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का है। यहां private की बजाए Govt School में Admission करवाने पर एक छात्रा ने गला काट लिया।

Also Read This News- Chandigarh Airport: शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट में चंडीगढ़ के साथ नहीं शामिल होगा मोहाली का नाम

यह कदम उसने तब उठाया जब घर पर कोई नहीं था। उसके चिल्लाने पर पड़ोसी घर पर पहुंचे। पड़ोसी तुरंत उसे खून से लथपथ हालत में एक निजी अस्पताल ले गए।

जहां से पुलिस केस होने के नाते डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजनों को भी सूचित किया गया।

परिजन निजी अस्पताल पहुंचे और छात्रा को सिविल अस्पताल ले गए। Civil Hospital में प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक PGI रेफर कर दिया गया।

छात्रा बोली- प्राइवेट स्कूल और ट्यूशन से हो सकता पढ़ाई में सुधार

जब लड़की से पूछा गया तो उसने कहा वह पढ़ाई में काफी कमजोर है। उसका मानना है कि सरकारी की बजाए Private School  में वह अपनी पढ़ाई के स्तर में सुधार कर सकती है।

इसी सोच के चलते उसने कई बार पिता से भी कहा, मगर पिता उसका Private School  में दाखिला नहीं करवा पाए। जिस वजह से उसने यह कदम उठाया।

Also read this News- Chandigarh University MMS Case: सेना का ये जवान खोलेगा कई राज, जानिए अब तक क्या रहा

पिता बोले- आर्थिक स्थिति की वजह नहीं पढ़ा पा रहा प्राइवेट स्कूल

वहीं पिता ने कहा कि वह बहुत गरीब हैं। उसकी बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ती है। बेटी चाहती थी वह Private School में पढ़े और उसका ट्यूशन लगे।

गरीबी के कारण वह उसको प्राइवेट स्कूल व ट्यूशन लगवाने में असमर्थ है। जिसकी वजह से शायद बच्ची ने यह कदम उठाया है।

Haryana News
Panipat News
 Student Cut Throat
 8th Girl Student
 Private School

Government School
Rohtak PGI
 Panipat Hindi News
 Panipat Bhaskar News


click here to join our whatsapp group