logo

आपस में भिड़े हरियाणा के ये दो मशहूर सिंगर, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, जाने क्या है पूरा मामला

These two famous singers of Haryana clashed with each other, a war broke out on social media, know what is the whole matter
 
Diler Singh Kharkiya and Sumit Goswami fight

Haryana Update. हरियाणा के मशहूर रागनी गायक महाशय राजेंद्र सिंह खरकिया के बेटे दिलेर सिंह खरकिया और "फ़ीलिंगो से भरा मेरा दिल" के सिंगर सुमित गोस्वामी के बीच एक जंग छिड़ गई है।

 

जंग से मतलब लड़ाई झगड़े वाली जंग नहीं, यह जंग एक सोंग्स के राइट्स को लेकर छिड़ी हुई है। आपको बता दें कि दिलेर सिंह खरकिया ने काफी फेमस सोंग दिए हैं, जिनमें से मोटो, लीलो चमन, लीलो चमन दो, विश, आशिकी का रोग आदि सॉन्ग दिए हैं।

 

Also Read This News- Anjali Arora ने एक बार फिर Instagram पर ढाया कहर, Video Viral

वहीं दूसरी तरफ सुमित गोस्वामी नेभी 'फीलिंग से भरा मेरा दिल' जैसे बहुत हिट सॉन्ग दिए हैं। दोनों
कलाकारों के सितारे आज बुलंदियों पर है. 
आपको बता दें कि पहले भी कई पुराने सॉन्ग में यह कंपोजिशन यूज की जा चुकी है।

जिसको लेकर दिलेर सिंह खरकिया ने कहा कि यह कंपोजीशन पहले एक पुरानेसॉन्ग तेरी चुनरिया में यूज़ हो चुकी है।

sumit goswami

इसके साथ आपको बता दे की हरयाणा के मशहूर राइटर रामहेर मेहला द्वारा लिखे एक सांग "बोल इसे बोलेना मैं डर जांगी" में भी यही कंपोज यूज़ हो चुकी है। दिलेर ने कहा हो सकता है सायद सुमित गोस्वामी ने ही तेरी चुनरिया सांग की कंपोज़ की हो तो यह कंपोज़ चोरी हो सकती है।


दिलेर सिंह खरकिया ने आगे कहा कि किसी भी सोशल मीडिया या यूटूबर को इतनी जल्दी किसी भी मुद्दे पर
किसी एक को दोषी नहीं ठहराना चाहिए।

ALso Read This News- Sapna Choudhary Video: हरे सूट मे देहाती स्टेज पर सपना ने मचाया ऐसा धमाल, देखते रह गए लोग

पहले दोनों साइड की बाते सुन ने के बाद ही किसी के बारे में भला बुरा बोलना चाहिए। दिलेर ने आगे कहा की अगर कंपोज़ चोरी की है तो यूट्यूब में ऑप्शन होता है कॉपी स्ट्राइक का, उसे यूज़ करके हमारे सांग को यूट्यूब से डिलेट करा दे, जिसको प्रॉब्लम है कि कंपोज़ चोरी की है।
 

click here to join our whatsapp group