logo

खूबसूरत झरने पर सेल्फी ले रही थे लड़की, पैर फिसलने से हुआ हादसा

Girl was taking selfie on beautiful waterfall, accident happened due to slipping of feet

 
Girl was taking selfie on beautiful waterfall, accident happened due to slipping of feet

Tourist died while taking selfie: गर्मियों के मौसम में अक्सर टूरिस्ट घूमने के लिए सर्द इलाकों में जाते हैं और कई बार वहां उन्हें हादसा का सामना भी करना पड़ता है. एक ही 23 साल की लड़की के साथ हुआ जो एक सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठी. इस वाटरफॉल पर पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं और प्रशासन ने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी कर रखी है.

 

 

Also Read This News-Jio Mobilephone Offer: Jio फोन Next का लिमिटेड पीरियड धमाका 'एक्सचेंज टू अपग्रेड', पुराना लाएं नया ले जाएं

50 फीट नीचे आ गिरी लड़की

'डेलीस्टार' की खबर के मुताबिक 23 साल की नाने इओसाना बोडिया दोस्तों के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मानने गई थी. हादसे के दौरान वह अपने दोस्तों के साथ कोह समुई द्वीप पर ना मुआंग वाटरफॉल का दौरा कर रही थे. लेकिन तभी फोटो खिंचवाने के दौरान काई की सतह पर उसका पैर फिसल गया और वह 50 फीट नीचे गिर गई. इसके बाद उसकी मौत हो गई.

खूबसूरत झरने पर सेल्फी ले रही थे लड़की, पैर फिसलने से हुआ हादसा 

रोमानिया की नाने इओसाना ने चट्टानों पर खड़के होकर एक सेल्फी लेने का मन बनाया था और यही उसकी लाइफ का आखिरी फैसला साबित हुआ. ऑस्ट्रिया के रहने वाले उसके दोस्त मैनुअल ओपानकार ने बताया कि वह हादसे से पहले एकदम खड़े और खतरनाक झरने के टॉप पर पहुंच गई थी. उसने कहा कि नीचे खड़े लोगों ने नाने को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिर में उसने दम तोड़ दिया. 

Also Read This News-Jyeshtha Pradosh Vrat 2022: ज्येष्ठ माह का पहला प्रदोष व्रत कब है? जानिए तिथि, पूजा मुहूर्त और महत्व

रेस्क्यू के बाद बरामद हुआ शव

हादसे के बाद लड़की के शव को बरामद करने के लिए 3 घंटे का ऑपरेशन चलाया गया. टीम रस्सी की मदद से पहाड़ पर चढ़ी फिर लड़की के शव को स्ट्रेचर की मदद से नीचे लाया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

इस वाटरफॉल को खतरनाक माना जाता है और थाईलैंड प्रशासन पहले ही इसे लेकर चेतावनी जारी कर चुका है. प्रशासन का कहना है कि हमेशा से यहां आने वाले टूरिस्ट को सतर्क रहने की हिदायत दी जाती है. साल 2019 में भी 30 साल के एक शख्स की सेल्फी लेने के दौरान गिरने से मौत हो गई थी. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now