logo

Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट केस में गोवा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Sonali Phogat Case: Goa Police made a big disclosure in Sonali Phogat case
 
Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट केस में गोवा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Haryana Update: सोनाली फोगाट केस में एक नई जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है की सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने यह स्वीकार कर लिया है की उन दोनों ने सोनाली को जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया था।

 

पुलिस ने जारी किया बयान 

गोवा के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सोनाली के पोस्टमार्टम के बाद हमने पूरे मामले की जांच शुरू की है. आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सोनाली फोगाट के भाई की शिकायत के बाद हमने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और हमने सभी के बयान लिए और उन जगहों का दौरा किया जहां वे गए थे, आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, पूछताछ में हमने पाया कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कोई न कोई पदार्थ दिया गया था.

 

ALso Read This NEws- Sonali Phogat murder mystery? पुलिस ने PA सुधीर सांगवान को लिया कस्टडी में, घर से सारा डाटा गायब



गोवा पुलिस के आईजी ओमवीर सिंह ने कहा कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई, सुबह 4:30 बजे जब वह कंट्रोल में नहीं थी तो आरोपी उसे शौचालय में ले गया, 2 घंटे तक उन्होंने क्या किया? इसका आरोपियों ने जवाब नहीं दिया, हमने सारे सीसीटीवी फुटेज देखे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


दोनों आरोपी गिरफ्तार 
सोनाली फोगाट की हत्या का संदेह जताते हुए सोनाली के भाई ने सुधीर व सुखविंदर के खिलाफ गोवा पुलिस को  शिकायत दर्ज करवाई थी. व कल सोनाली के पोस्टमार्टम के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


दी गई अंतिम विदाई 
आज 26 अगस्त को हिसार के ऋषि नगर शमशान घाट में सोनाली को अंतिम विदाई गई। कल देर रात करीब 1 बजे सोनाली के शव को हिसार लाया गया। आज सुबह करीब 11 के आस पास सोनाली का अंतिम संस्कार किया गया। सोनाली के अंतिम संस्कार की विधि उनकी बेटी द्वारा पूरी की गई। 


क्या था मामला 
दरअसल 23 अगस्त को सुबह लगभग 7.30 बजे सोनाली का पीए सुधीर का फोन सोनाली के घर आता है की सोनाली की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।

ALso Read This News- Sonali Death Mystry : आज हिसार के ऋषिनगर स्थित शमशान घाट में होगा सोनली फोगाट का अंतिम संस्कार

आपको बता दें की सोनाली की जिस दिन मृत्यु हुई वह गोवा में शामिल थी। यह खबर सुनते ही सोनाली के परिवार वाले गोवा पहुँच गए। जब वह वहाँ गए तो वहाँ जाकर उनको पता लगा की वहाँ पर कोई भी फिल्म की शूटिंग नहीं थी।

व इसके साथ साथ उनको सोनाली की हत्या का शक था क्योंकि बीती  22 अगस्त की रात सोनाली ने अपने परिवार वालों को ये कहा था की उसके खाने में कुछ मिलाकर दिया जा रहा है जिससे उसका शरीर काम करना बंद कर रहा है। 

sonali phogat age

sonali phogat husband

sonali phogat wikipedia

sonali phogat biography

sonali phogat serial

sonali phogat instagram

sonali phogat mla

sonali phogat bigg boss

sonali phogat death

husband of sonali phogat

sonali phogat biography in hindi

sonali phogat age

sonali phogat husband

sonali phogat wikipedia

sonali phogat instagram

sonali phogat dance

sonali phogat who is she

sonali phogat daughter

sonali phogat wiki

sonali phogat sisters

who is sonali phogat wikipedia

 

सोनाली फोगाट

सोनाली फोगाट की मौत

सोनाली फोगाट का निधन

सोनली फोगाट को हर्ट अटैक

सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक से मौत

सोनाली फोगाट की मौत का कारण