logo

Haryana Roadways: हिसार से सुबह-शाम 5 बजे रवाना होगी हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए बस, इस रूट से जाएगी

Haryana Roadways: Bus for Haridwar-Rishikesh will leave from Hisar at 5 in the morning, will go by this route

 
Haryana Roadways:  हिसार से सुबह-शाम 5 बजे रवाना होगी हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए बस, इस रूट से जाएगी

Haryana Update: हिसार से हरिद्वार का 385 और ऋषिकेश का 435 रुपये किराया लगेगा। अभी तक हिसार से सुबह 8 बजे यमुनानगर और रात 8 बजे फतेहाबाद डिपो की बस हरिद्वार जा रही थी। 
 

The fare from Hisar to Haridwar will be Rs 385 and from Rishikesh to Rs 435. Till now, bus from Hisar to Yamunanagar at 8 am and Fatehabad depot bus was going to Haridwar at 8 pm.

 

 

 

 

 

 

 

हिसार के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें रोजाना सुबह और शाम पांच बजे हिसार से हरिद्वार के लिए बस की सुविधा मिलेगी। पानीपत डिपो की ओर से चलाई गई एक बस हरिद्वार तक तो दूसरी बस ऋषिकेश तक जाएगी। हिसार बस अड्डे के पूछताछ केंद्र के बाहर फ्लैक्स भी लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि अभी तक हिसार से सुबह 8 बजे यमुनानगर और रात 8 बजे फतेहाबाद डिपो की बस हरिद्वार जा रही थी। मगर अब यात्रियों को सुबह-शाम पांच बजे भी बस की सुविधा मिलेगी।
 

 

There is good news for the travelers of Hisar. Now they will get bus facility from Hisar to Haridwar every morning and at five in the evening. Recently, a bus run by Panipat depot will go till Haridwar and the other bus will go till Rishikesh. A flex has also been put up outside the inquiry center of Hisar bus stand. It is noteworthy that till now the bus from Hisar to Yamunanagar at 8 am and Fatehabad depot bus was going to Haridwar at 8 pm. But now passengers will get bus facility even at five in the morning and evening.

हिसार से सुबह पांच बजे रवाना होने वाली बस ऋषिकेश तक जाएगी। यह बस हिसार से हांसी, जींद, सफीदो, पानीपत, शामली, मुजफरनगर, रूड़की, हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश तक जाएगी। इस बस का हरिद्वार पहुंचने का समय दोपहर 2 बजे और ऋषिकेश पहुंचने का समय शाम 4 बजे है।
 

The bus leaving Hisar at 5 am will go till Rishikesh. This bus will travel from Hisar to Rishikesh via Hansi, Jind, Safido, Panipat, Shamli, Muzaffarnagar, Roorkee, Haridwar. The arrival time of this bus to Haridwar is 2 pm and the arrival time of Rishikesh is 4 pm.

हिसार से हरिद्वार का किराया 385 रुपये, जबकि ऋषिकेश का किराया 435 रुपये है। इसी प्रकार शाम को पांच बजे हिसार से चलने वाली बस हरिद्वार तक ही जाएगी। यह बस रात को ढाई बजे हरिद्वार पहुंचेंगी। पानीपत डिपो के बस स्टैंड इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस चलाई गई है।
 

The fare from Hisar to Haridwar is Rs 385, while the fare from Rishikesh is Rs 435. Similarly, the bus running from Hisar at 5 o'clock in the evening will go till Haridwar only. This bus will reach Haridwar at 2.30 pm. Panipat depot bus stand in-charge Satish Kumar said that the bus has been run keeping in mind the convenience of the devotees.
 

खाटूश्याम के लिए भी जल्द दौड़ेगी बस
खाटूश्याम के लिए भी हिसार से जल्द रोडवेज की बस चलेगी। परमिट लाने को लेकर प्रोसेस चल रहा है। कुछ दिन पहले श्याम प्रेमी हिसार से खाटूश्याम बस चलाने को लेकर रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल से मिले थे। उस पर महाप्रबंधक ने ट्रैफिक ब्रांच को आगामी प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए थे। 

 

Bus will run soon for Khatushyam too
Roadways bus will run from Hisar to Khatushyam too. The process for getting the permit is going on. A few days ago, Shyam Premi had met Roadways General Manager Rahul Mittal to run the Khatushyam bus from Hisar. On that the General Manager had ordered the Traffic Branch to start the next process.

 

सप्ताह में तीन दिन चल रही हिसार से हरिद्वार के लिए ट्रेन 
 

सप्ताह में तीन दिन हिसार से हरिद्वार के लिए भी ट्रेन चल रही है। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, वीरवार और शनिवार को हिसार से रवाना होती है। ट्रेन का हिसार से चलने का समय सुबह 4:50 बजे है। बता दें, कि गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए काफी लोग हरिद्वार, मनाली, मंसूरी, वैष्णो देवी सहित अन्य स्थानों पर जा रहे हैं।


 

Hisar to Haridwar trains running 3 of week
 

There is also a train running from Hisar to Haridwar thrice a week. This train leaves Hisar on every Tuesday, Thursday and Saturday. Departure time of the train from Hisar is 4:50 AM. Let us tell you that many people are going to Haridwar, Manali, Mansoori, Vaishno Devi and other places to spend the summer holidays.


For more news click on this link 

click here to join our whatsapp group