logo

Delhi- NCR में अब केवल इलेक्ट्रिक व सीएनजी ऑटो का ही होगा पंजीकरण

New Delhi. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। दिल्ली एनसीआर के शहरों में अब प्रदूषण को कम करने के लिए कई नियम भी बनाए जा रहे हैं।

 
Delhi- NCR में अब केवल इलेक्ट्रिक व सीएनजी ऑटो का ही होगा पंजीकरण

Haryana Update. वहीं अब हाल ही में एक बड़ी खबर आई है कि दिल्ली एनसीआर के शहरों में अब जनवरी से सिर्फ इलेक्ट्रिक और सीएनजी ऑटो का ही पंजीकरण कराया जा सकेगा। इसमें एनसीआर में आने वाले हरियाणा के ज़िले भी शामिल हैं।

 

 

खराब हो रही है एयर क्वालिटी

 

दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है और सर्दियों तक तो हालत और भी खराब हो जाती है। ऐसे में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य दिल्ली से डीजल से चलने वाले ऑटो को बंद करना है। 2023 से अब सिर्फ इलेक्ट्रिक और सीएनजी ऑटो का ही पंजीकरण कराया जा सकेगा।

 

 

पीयूसी के बिना नहीं मिलेगी ईधन की सुविधा

आयोग के अनुसार अब दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, गाज़ियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में 31 दिसंबर 2024 तक पूरी तरह से डीजल से चलने वाले ऑटो को बंद कर दिया जाएगा और इनकी जगह सिर्फ सीएनजी और इलेक्टिक ऑटो ही चल पाएंगे। इन शहरों के अलावा एनसीआर के बाकी शहरों में भी 2026 तक डीजल ऑटो को बंद करने का लक्ष्य तय किया गया है। ऐसे में हरियाणा के एनसीआर में आने वाले 14 जिलों पर इसका असर देखने को मिलने वाला है।

 

वाहन पर पीयूसी होना जरूरी

वहीं इसके अलावा भी कई नियम बनाए जा रहे हैं। इसके तहत अब वाहन चालक के पास पीयूसी होना भी जरूरी है यदि किसी के पास ये प्रमाण पत्र नहीं होता है तो उसे ईंधन भी नहीं मिलने वाला है। ये नियम भी 2023 तक लागू कर दिया जाएगा। ये सब फैसले दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए ही किए जा रहे हैं।

नोएडा में पहले से ही चल रही है ये प्रक्रिया

दिल्ली से 300 किमी के दायरे में बिजली सन्यत्रों पर भी निगरानी की जा रही है। गाज़ियाबाद में भी पिछले 6 सालों से डीजल का कोई भी ऑटो पंजीकृत नहीं हुआ है। वहीं नोएडा में भी पिछले 6 सालों से डीजल के ऑटो का पंजीकरण नहीं हो रहा है। यहाँ सिर्फ सीएनजी के ऑटो ही सड़कों पर दौड़ते हुए नज़र आ रहे हैं।


click here to join our whatsapp group