logo

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत जारी, जानिए ताज़े रेट

Hisar Desk. आपको बता दें तेल कंपन‍ियों ने पांच राज्‍यों का चुनाव पर‍िणाम आने के करीब 10 द‍िन बाद तेल की कीमतों को बढ़ाना शुरू क‍िया था। कंपन‍ियों की तरफ से सबसे पहले 22 मार्च को रेट में इजाफा क‍िया गया।
 
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत जारी, जानिए ताज़े रेट

Haryana Update. इसके बाद कंपन‍ियों ने 22 मार्च से 6 अप्रैल तक रेट में 10 रुपये प्रत‍ि लीटर का इजाफा कर द‍िया. अंत‍िम बार 6 अप्रैल 2022 को 80 पैसे प्रत‍ि लीटर का इजाफा क‍िया गया था.

 

 

Also Read This News-Lending Rates Hike : HDFC के बाद इस सरकारी बैंक ने द‍िया ग्राहकों को झटका, कल से लागू होगा यह नया नियम

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price on 11th May)

– दिल्ली : पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा  : पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई  : पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई  : पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता  : पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटरa
– लखनऊ  : पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर
– पटना  : पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर  : पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर
– गंगानगर (राजस्‍थान) में पेट्रोल 122.93 रुपये और डीजल 105.34 रुपये प्रति लीटर

यहां म‍िल रहा सबसे सस्‍ता पेट्रोल

देश में सबसे सस्‍ता पेट्रोल और डीजल पोर्टब्‍लेयर में म‍िल रहा है. यहां पर पेट्रोल 91.45 रुपये प्रत‍ि लीटर और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर है. वहीं गंगानगर (राजस्‍थान) में पेट्रोल का रेट 122.93 रुपये और डीजल 105.34 रुपये प्रति लीटर है.

Also Read This News-Stock Market Update: तीन कारोबारी सत्र के बाद शेयर बाजार में तेजी, जानिए बजट

पांच राज्‍यों के चुनाव पर‍िणाम आने के बाद कंपन‍ियों की तरफ से साढ़े चार महीने बाद रेट में बदलाव क‍िया गया था. इससे पहले द‍िल्‍ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.

click here to join our whatsapp group