logo

प्रधानमंत्री मोदी ने आइसलैंड की प्रधानमंत्री से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात

New Delhi Desk. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को आइसलैंड की प्रधानमंत्री कैटरीन जैकब्सडाटिर (Katrin Jakobsdottir) से मुलाकात की।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने आइसलैंड की प्रधानमंत्री से की मुलाकात

इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में सहयोग और द्विपक्षीय रिश्‍तों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। पीएम मोदी तीन यूरोपीय देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को बर्लिन से कोपेनहेगेन पहुंचे।

 

 

उन्‍होंने दूसरे भारत नार्डिक शिखर सम्मेलन से इतर जैकब्सडाटिर (Katrin Jakobsdottir) से मुलाकात की। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आइसलैंड की प्रधानमंत्री जैकब्सडाटिर (Katrin Jakobsdottir) के साथ बातचीत की। उन्होंने व्यापार, ऊर्जा, मत्स्य पालन समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग एवं संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा की।

Also Read This News-IPL 2022 Orange cap:आरेंज कैप की सूची में बटलर और राहुल का एक दूसरे को पीछे करने की होड़

दोनों प्रधानमंत्रियों ने अप्रैल 2018 में स्‍टाकहोम में पहली भारत नार्डिक शिखर बैठक के दौरान अपनी पहली बैठक को गर्मजोशी से याद किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

click here to join our whatsapp group