logo

Sonali Death Mystry : आज हिसार के ऋषिनगर स्थित शमशान घाट में होगा सोनली फोगाट का अंतिम संस्कार

Sonali Phogat Murder Case: हरियाणा BJP की नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का शुक्रवार को हिसार में अंतिम संस्कार किया जाएगा। सोनाली (Sonali Phogat) का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके ढंढूर फार्म हाउस लाया जाएगा। यह फार्म हाउस हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे पर हिसार से 10 किलोमीटर दूर है। फार्म हाउस से 11 बजे सोनाली (Sonali Phogat) की अंतिम यात्रा ऋषि नगर श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

 
Sonali Death Mystry : आज हिसार के ऋषिनगर स्थित शमशान घाट में होगा सोनली फोगाट का अंतिम संस्कार

Sonali Phogat Death News: ढंढूर फार्म हाउस में गुरुवार शाम को ही घास वगैरह काटकर अंतिम दर्शन के लिए बॉडी रखने की जगह तैयार कर ली गई। सोनाली (Sonali Phogat) के अंतिम संस्कार में भाजपा के कई बड़े नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है। सोनाली (Sonali Phogat) का भाई रिंकू और जीजा अमन पूनिया शव लेकर देर रात हिसार पहुंचे। शव गोवा से दिल्ली तक बाई-एयर और नई दिल्ली से हिसार तक सड़क मार्ग के जरिये लाई गई। सोनाली 23 अगस्त की सुबह गोवा के एक रिजॉर्ट में मृत मिली थीं। पोस्टमॉर्टम में उनके शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं।


सोनली को सुधीर ने बताया था पत्नी 
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के जेठ कुलदीप ने सुधीर सांगवान के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। कुलदीप ने बताया कि सुधीर ने गुरुग्राम में किराये पर फ्लैट लेने के लिए सोनाली फोगाट को अपनी पत्नी बताया था।

 

सोनाली फोगाट

 

 

हरियाणा सरकार को CBI जांच से आपत्ति नहीं
हरियाणा के CM मनोहर लाल ने कहा है कि अगर सोनाली (Sonali Phogat) का परिवार लिखित में डिमांड करेगा तो राज्य सरकार उनकी मौत की CBI जांच जरूर कराएगी। सरकार को जांच कराने में कोई आपत्ति नहीं है। गौरतलब है कि सोनाली की फैमिली पहले दिन से इस केस की CBI जांच की डिमांड कर रही है। परिवार कह चुका है कि उसे गोवा पुलिस की इन्वेस्टिगेशन पर यकीन नहीं है।

 

आज होगी दोनो आरोपियों की पेशी

गोवा पुलिस ने गुरुवार को ही सोनाली के भाई रिंकू ढाका की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज करके सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया। IPC की धारा 302 के तहत यह केस सोनाली का पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद दर्ज किया गया। गोवा पुलिस सुधीर और सुखविंदर को आज अदालत में पेश करेगी।


बॉडी पर मिले बल्ट कट मार्क मिले
सोनाली (Sonali Phogat) के परिवार की सहमति के बाद गोवा में गुरुवार को उनका पोस्टमॉर्टम किया गया] जो 4 घंटे से भी लंबा चला। 3 डॉक्टरों के पैनल ने पौने 12 बजे पोस्टमॉर्टम शुरू किया, जो शाम 4 बजे खत्म हुआ। इसकी वीडियोग्राफी की गई। इस दौरान सोनाली का भाई रिंकू ढाका और जीजा अमन पूनिया अस्पताल में ही मौजूद रहे।

 

sonali phogat death news

 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली (Sonali Phogat) के शरीर पर कई 'ब्लंट कट' होने का जिक्र किया गया। आसान भाषा में इसे ‘गुम चोट’ कह सकते हैं। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, यह चोट किसी लाठी-डंडे से मारी गईं या घूंसों से यह पता करना बेहद मुश्किल होता है। सोनाली के शरीर पर चोट मारने वाला कोई एक्सपर्ट रहा होगा। पोस्टमॉर्टम के बाद सोनाली की बॉडी उसके भाई और जीजा को हैंडओवर कर दी गई।

 


पहली बार खाया रेस्टोरेंट में खाना

गोवा पुलिस की जांच में पता चला है कि सोनाली (Sonali Phogat) गोवा पहुंचने के बाद उसी रिजॉर्ट में खाना खा रही थी, जहां उनका कमरा बुक था। 22 अगस्त की रात वह पहली बार रिजॉर्ट से बाहर, 'कर्लीज' रेस्टोरेंट में डिनर करने गईं और उसी रात उनकी मौत हो गई। सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने दावा किया कि सुधीर उसे 'कर्लीज' रेस्टोरेंट लेकर गया। वहां सोनाली की तबियत बिगड़ी तो सुधीर उसे लेकर 3 घंटे लेडीज वॉशरूम में बैठा रहा। वह सोनाली को तुरंत अस्पताल क्यों नहीं ले गया? इसकी जांच होनी चाहिए।

 

 

एक ही कमरे में ठहरे थे सोनाली-सुधीर

गोवा पुलिस सुधीर सांगवान को लेकर रिजॉर्ट भी पहुंची। सोनाली, सुधीर और सुखविंदर ने इस रिजॉर्ट में 2 कमरे बुक किए थे। इनमें से एक कमरे में सोनाली व सुधीर साथ ठहरे। दूसरे कमरे में सुखविंदर रूका। मंगलवार सुबह 7 बजे सुधीर अपने कमरे से बाहर गया। रिजॉर्ट प्रबंधन के अनुसार, सोनाली की मौत रिजॉर्ट में नहीं हुई। उसने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा।

 

 


ड्रग्स दी गई या नहीं, यह जांच का विषय

गोवा के DGP जसपाल सिंह के अनुसार, सोनाली को 'कर्लीज' रेस्टोरेंट में ड्रग्स दी गई या नहीं? तबियत बिगड़ने पर उसे 'कर्लीज' रेस्टोरेंट के लेडीज वॉशरूम में ले जाया गया या नहीं? इन पॉइंटस की तफ्तीश चल रही है। परिजन के FIR दर्ज न करने संबंधी आरोपों पर DGP ने कहा कि शिकायत को वेरिफाई करने के बाद FIR दर्ज की गई।

 

सोनाली का मोबाइल 12 घंटे इस्तेमाल करता रहा सुधीर

सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने आरोप लगाया कि सोनाली की मौत के 12 घंटे बाद तक सुधीर उसका मोबाइल फोन इस्तेमाल करता रहा। जब उन्होंने गोवा पुलिस से इस बारे में पूछा तो पुलिस अफसरों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अमन के अनुसार, सोनाली की हत्या राजनीतिक साजिश के तहत की गई और सुधीर इसमें मोहरा भर है।

जब वह और रिंकू गोवा पहुंचे तो सुधीर ने उन्हें बताया गया कि सोनाली ने रात में ड्रग्स की ओवरडोज ले ली, जिसकी वजह से उसकी तबियत बिगड़ गई। उसका तर्क था कि सोनाली सेलिब्रिटी थी, इसलिए वह उसे अस्पताल लेकर नहीं गया। अमन ने आरोप लगाया कि सोनाली को रेस्टोरेंट में ड्रग्स की ओवरडोज जानबूझकर दी गई।


सुधीर पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप

सोनाली का भाई रिंकू गोवा पुलिस को शिकायत देकर सुधीर पर सोनाली से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के आरोप लगा चुका है। इस शिकायत में कहा गया कि सुधीर 3 साल से सोनाली से दुष्कर्म कर रहा था और उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी कर रहा था। परिवार का आरोप है सोनाली के घर हुई चोरी में भी सुधीर की भूमिका थी।

sonali phogat murder mystry

फोन कर सुधीर ने दी थी सोनाली की मौत की खबर

सोनाली फोगाट 23 अगस्त को गोवा में मृत मिली थी। उस समय गोवा में उसके साथ PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर ही था। सुधीर ने 23 अगस्त की सुबह 8 बजे सोनाली के भाई को फोन करके उसकी मौत की सूचना दी। इसके बाद परिवार ने लगातार फोन किए मगर सुधीर ने कॉल रिसीव नहीं की। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने ही उसका मर्डर किया। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था, इसलिए उसने सोनाली की हत्या कर दी।

Sonali Phogat से जुड़ी अन्य खबरें...

सोनाली फोगाट की मौत में हत्या का केस दर्ज, पोस्टमॉर्टम में मिले चोट के निशान

Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट के शरीर पर मिले चोट के घाव, मौत या हत्या?

Sonali Phogat Case: कुछ देर में आएगी सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हो सकता है बड़ा खुलासा

सोनाली फोगाट के भाई ने कहा- सुधीर मेरी बहन का अश्लील वीडियो बना करता था उसके साथ दुष्कर्म

Big Breaking: सोनाली फोगाट के PA सुधीर सांगवान को गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sonali Phogat Death Update: आज हो रहा है सोनाली के शव का पोस्टमार्टम; परिजनों को हत्या का शक

आज हिसार में किया जाएगा सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार, परिवार ने जताया हत्या का शक

PHOTO STORY: 'मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फोगाट, खड़ी कर दूंगी सबकी खाट'

सोनाली फोगाट के परिवार की मांग पर कुलदीप बिश्नोई ने भी CBI जांच की मांग

सोनाली फोगाट के परिवार को हत्या का शक,बहन ने दिया बड़ा ब्यान कहा...

BREAKING NEWS: Sonali Phogat मामले ने पकड़ा नया मोड़, नैचूरल मौत नही हत्या?

Sonali Phogatके निधन पर बिग बॉस स्टार ने छलकाया अपना दुख

Sonali Phogat के फार्म हाउस से सामान चोरी होने पर कारवाई शिकायत दर्ज

Sonali Phogat Case: कुछ देर में आएगी सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हो सकता है बड़ा खुलासा

Sonali Phogat की मौत पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने क्या कहा है? जानिए

Sonali Phogat की बेटी न मांगा अपनी माँ के लिए इंसाफ, सरकार से ये करी गुहार

click here to join our whatsapp group