logo

Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट के शरीर पर मिले चोट के घाव, मौत या हत्या?

Sonali Phogat Death Case:सोनाली फोगाट की मौत को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है. सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम के बाद अटॉप्सी रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें सोनाली फोगाट के शरीर पर गहरे घाव बताए गए हैं।
 
Sonali Phogat Murder Mustry

Sonali Death Mystry: सोनाली फोगाट गेम मौत का रहस्य अभी भी अंधेरे में था, लेकिन 25 अगस्त को हुए सोनाली के शव का पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद अटॉप्सि रिपोर्ट शाम 5:30 बजे जारी की गई जिसमें डॉक्टर्स द्वारा कहा गया है कि सोनाली के विसरा को रिजर्व कर लिया गया है ताकि डिटेल रिपोर्ट तैयार की जा सके। लेकिन सोनाली की मौत का कारण मल्टीपल ब्लंट फॉर्स इंजरी को बताया गया है।

 

Sonali phogat

 

किसी भारी चीज से टकराकर या वार कर हुई मौत
आपको बता दें मल्टीपल ब्लंट फॉर इंजरी का मतलब किसी बड़ी व भारी चीज से टकराकर आई चोट या बॉडी पर किसी चीज से किए गए वार से हुई चोट के निशानों को कहा जाता है। सोनाली के शरीर पर भी काफी चोटें पाई गई है।

 

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट फिलहाल आनी बाकि है। जिसमें हर पहलू का खुलास हो सकेगा। डॉक्टर्स के अनुसार सोनाली के शरीर पर निशान मिले हैं लेकिन मौक का मुख्य कारण हार्टअटैक कहा जा रहा है।

 

23 अगस्त को हुई थी सोनाली की मौत

आपको बता दें कि सोनाली की मौत 23 अगस्त को सुबह हुई थी। जिसकी सूचना उनके पीए सुधीर सांगवान ने परिवार वालों को दी। इसके बाद से ही उनके परिवार, करीबियों में फैंस में शोक की लहर दौड़ गई। किसी ने सोचा नहीं था कि उनकी प्रिय नेत्री व अभिनेत्री इस कदर अचानक दुनिया को अलविदा कह देगी। आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से सोनाली गोवा में किसी शूटिंग के लिए गई थी। वह 25 तारीख तक शूटिंग करने के लिए गोवा के एक रिसोर्ट में रुकी थी। जिससे पहले ही 23 अगस्त की सुबह सोनाली की मौत हो जाती है.

 

 

पीए सुधीर सांगवान पर परिवार ने जताया था शक-

सोनाली फोगाट की मौत पर परिजन व सभी लोग हत्या का अंदेशा जता रहे हैं। जिसके बाद सीधा सीधा शक सोनाली के साथ गए लोगों पर हो रहा है। अब जानकारी मिली है कि पीए सुधीर सांगवान को गोवा पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सुधीर सांगवान व सुखवींदर के खिलाफ 302 यानि हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

 

लगातार बयान बदल रहा है सुधीर सांगवान 
पुलिस व परिवार जनों की माने तो आरोपित पीए सुधीर सांगवान लगातार अपने बयान बदल रहा हैं। जिसके चलते वे शक के कटघरे में हैं। साथ ही परिवार के लोगों ने कहा कि सोनाली अधिकतर समय अपने हिसार के संत नगर वाले घर में ही बिताती थी। जहां से कंप्यूटर सहित कंप्यूटर ऑपरेटर सारा डाटा भी मकान से गायब है। ऐसे में किसी बड़ी साजिश का अंदेशा लगाया जा सकता है।

 

बहन ने कहा सोनाली डरी हुई थी -
सोनाली फोगाट की बहन ने कहा कि मौत से पहले सोनाली ने तीन बार उनसे बात की थी। उसने व्हट्सएप पर बात करने के लिए कहा। बात करते हुए सोनाली ने कहा कि मुझे यहां डर लग रहा है। यहां मेरे साथ बहुत कुछ गलत हो रहा है। सब कुछ घर लौटने पर बताउंगी।

 

 

मां को बताया था- कुछ गलत हो रहा है...

सोनाली की मां की बात करें तो उनकी माता का कहना है कि सोनाली ने फोन पर उन्हें बताया था कि यहां मेरे खिलाफ कुछ गलत षड़यंत्र रचा जा रहा है। खाने में भी कुछ मिला कर दिया जा रहा है। खाना खाते ही हाथ पैर सुन्न हो रहे हैं।

 

 

 

खबर लगातार अपडेट की जा रही है....

 

 

 

sonali phogat age

sonali phogat husband

sonali phogat wikipedia

sonali phogat biography

sonali phogat serial

sonali phogat instagram

sonali phogat mla

sonali phogat bigg boss

sonali phogat death

husband of sonali phogat

sonali phogat biography in hindi

sonali phogat age

sonali phogat husband

sonali phogat wikipedia

sonali phogat instagram

sonali phogat dance

sonali phogat who is she

sonali phogat daughter

sonali phogat wiki

sonali phogat sisters

who is sonali phogat wikipedia

 

सोनाली फोगाट

सोनाली फोगाट की मौत

सोनाली फोगाट का निधन

सोनली फोगाट को हर्ट अटैक

सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक से मौत

सोनाली फोगाट की मौत का कारण