logo

Urfi Javed Threatened: जानिए क्यू उर्फी जावेद ने कहा मुझे कोई डरा नहीं सकता

Urfi Javed News: हाल ही में उर्फी जावेद ने बताया था कि कोई उन्हें blackmail कर रहा है वो मामला अभी शांत हुआ भी नहीं था कि अब Urfi ने बताया है कि किसी ने उन्हें धमकी दे डाली है. 
 
Urfi Javed Threatened: जानिए क्यू उर्फी जावेद ने कहा मुझे कोई डरा नहीं सकता

Haryana update: Urfi javed Latest News: urfi javed ना तो किसी Serial में नजर आ रही हैं और ना ही फिलहाल किसी भी फिल्म का हिस्सा हैं लेकिन फिर भी limelight में वो किसी बड़े स्टार से भी ज्यादा बनी रहती हैं.

 

 

 

 

also read this news:

उर्फी जावेद (Urfi Javed) उनके unique fashion sense के लिए जानी जाती हैं और अक्सर अपने अजीब गरीब आउटफिट (weird poor outfit)के लिए चर्चा में आ जाती हैं. लेकिन अब उर्फी किसी और वजह से चर्चा में हैं.वो है उन्हें जान से मारने की धमकी मिलना. 

क्या वाकई शार्प शूटर ने दी धमकी(Did the sharp shooter really threaten?)
उर्फी जावेद ने खुद ये जानकारी दी है उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर इससे जुड़ी पूरी जानकारी शेयर की है. उर्फी ने ना सिर्फ इसके बारे में लोगों को बताया बल्कि कुछ स्क्रीनशॉट शेयर कर इंस्टा स्टोरी पर इस मामले की गंभीरता भी बता दी है.

also read this news:

दरअसल, उर्फी के मुताबिक उन्हें किसी ने आधी रात वीडियो कॉल करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठा तो उन्हें किसी शख्स ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया गैंग(Tillu Tajpuria Gang) के sharp shooter के गिरफ्तार होने की Youtube video भेज दी. इस पर उर्फी ने पूछा कि ये कौन हैं. वहीं एक दूसरे स्क्रीन शॉट में Urfi javed लिखत हैं कि वो किसी से डरने नहीं वाली हैं. इस चैट से ये पता चलता है कि उर्फी से ये आदमी किसी शख्स की फोटो हटाने की डिमांड कर रहा है लेकिन उर्फी निडर होकर उनका सामना कर रही हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now