logo

हरियाणा के किसानों के लिए आई एक Golden Opportunity! नरमा-कपास के बीज तैयार करने की मिलेगी ट्रेनिंग, किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Haryana news: इस ट्रेनिंग के अंतर्गत किसान नर्म और कपास की बीज से रिलेटेड अन्य जानकारी भी ले सकते है...
 
हरियाणा के किसानों के लिए आई एक Golden Opportunity! नरमा-कपास के बीज तैयार करने की मिलेगी ट्रेनिंग, किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा सरकार ने लिया एक ऐसा फैसला जिसमे सिरसा व हिसार जिले में कृषि विभाग की तरफ से किसानों को कपास व नरमा बीज तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।इस ट्रेनिंग के अंतर्गत किसान नर्म और कपास की बीज से रिलेटेड अन्य जानकारी भी ले सकते है...

किसानों को हुई थी भारी दिक्कत

हम आपको बता दे कि इस बार देशी कपास व नरमा बीज को लेकर उन्हें काफी दिक्कत का समाना करना पड़ा था। जिसकी वजह किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।कपास के बीज की बहुत ज्याद किल्लत थी, बीज की कमी के कारण बिजाई लेट हो गयी थी.

बीज की कमी के चलते उन्हे दूसरी फसल की ही बिजाई करनी पड़ी। लेकिन सरकार का कहना है अब आने वाले समय में ऐसी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।

किसानों को मिलेगी ट्रेनिंग

कृषि विभाग की तरफ से किसानों को नरमा-कपास के बीज तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके माध्यम से किसान खुद नरमा कपास का बीज तैयार कर पायेगा। सिरसा के कृषि विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए जुआइंट डारेक्टर आरपी सिहाग ने बताया कि जल्द ही नरमा कपास तैयार करने की ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी । जो किसान ट्रेनिंग लेना चाहते है वो लोग जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर दे...

कितने दिन की होंगी ट्रेनिंग 

उन्होने बताया कि यह ट्रेनिंग तीन से चार दिन की होगी। आरपी सिहाग ने बताया कि जो इच्छुक किसान है उनका 25-25 सदस्यों का ग्रुप बनाया जाएगा। ग्रुप के माध्यम ही किसानों को जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियों पर क्लिक करें।

कहा-कहा मिलेगी ट्रेनिंग 

किसानों को इस महीने के लास्ट में या अगले महीने के प्रथम सप्ताह में हम किसानों को सिरसा और हिसार दोनों जगह पर फिजिकल ट्रेनिंग देंगे उसके बाद उनका वहां पर फ्लावरी शुरू हो जाएगा तो उनको क्रॉस करना सिखाया जाएगा।


click here to join our whatsapp group