logo

आचार्य के अनुसार आज ही छोड़ दें ये काम नहीं तो हो जाएगी बहुत बड़ी परेशानी !

Chanakya Niti: दुनिया के महानतम दार्शनिक आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में मनुष्य के जीवन से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया है। आज भी उनकी नीति पूरे विश्व में विख्यात है। जानिए इसपर आचार्य के विचार...
 
आचार्य के अनुसार आज ही छोड़ दें ये काम नहीं तो हो जाएगी बहुत बड़ी परेशानी !

Chanakya Niti: दुनिया के महानतम दार्शनिक आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में मनुष्य के जीवन से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया है। आज भी उनकी नीति पूरे विश्व में विख्यात है। उन्होंने चाणक्य नीति में न सिर्फ व्यक्ति को सफलता हासिल करने के तमाम रास्ते बताए हैं, बल्कि इनके माध्यम से समाज का कल्याण भी किया है।

IIT के बाद बीटेक, शादी के बाद की इंटरनेट से UPSC की तैयारी !


उन्होंने अपने नीतिशास्त्र में निजी जीवन, नौकरी, व्यापार, रिश्तें, मित्रता, शत्रु आदि जीवन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए हैं। साथ ही आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतिशास्त्र में कुछ स्नान और परिस्थितियों के बारे में बताया है, जहां से व्यक्ति को तुरंत दूर चले जाना चाहिए। ऐसी जगहों पर रुकने के आपका और आपके परिवार का भविष्य संकट में आ सकता है।

चलिए जानते हैं इन स्थानों के बारे में...   

जहां न हो कोई राजा या वैद्य  
आचार्य चाणक्य के अनुसार जहां वेद को जानने वाला ब्राह्मण, धनिक, राजा, नदी और वैद्य न हों, उस स्थान पर मनुष्य को एक दिन भी नहीं रहना चाहिए।

जहां आदर-सम्मान न हो
चाणक्य नीति के अनुसार जिस देश में आदर-सम्मान न हो, जहां आजीविका का कोई साधन न हो,(Chanakya Niti) जहां कोई बंधु-बांधव, रिश्तेदार भी न हों साथ ही किसी प्रकार की विद्या और गुणों की प्राप्ति की संभावना न हो, ऐसे देश को छोड़ ही देना चाहिए। 

जहां आजीविका का कोई साधन न हो
चाणक्य नीति अनुसार जहां जीवन को चलाने के लिए आजीविका का कोई साधन न हो, व्यापार आदि विकसित न हो,(Chanakya Niti) किसी प्रकार के दंड के मिलने का भय न हो, लोकलाज न हो, व्यक्तियों में शिष्टता, उदारता न हो अर्थात उनमें दान देने की प्रवृत्ति न हो, वहां व्यक्ति को एक पल भी नहीं रुकना चाहिए। 

जहां न  रोजगार की कोई संभावना 
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अपने देश को छोड़कर किसी अन्य देश अथवा किसी अन्य स्थान पर व्यक्ति कोई नयी बात,(Chanakya Niti) नयी विद्या, रोजगार और नया गुण सिखने के लिए जाता है। लेकिन जहां इनमें से किसी भी बात की संभावना न हो, ऐसे देश या स्थान पर जाने का कोई औचित्य नहीं। 

IIT-IIM विभाग की बम्पर भर्ती, इजी स्टेप्स से होगा सिलेक्शन, करें इस तरह आवेदन !

click here to join our whatsapp group