logo

₹2000 के नोट बंद होने पर अब मार्केट में वापिस आएंगे 1000 रुपये के नए नोट! RBI गर्वनर ने बताई पूरी सचाई

2000 रुपए के नोट को वापस लेने के बाद आरबीआई 1000 रुपए का नया नोट जारी करेगा या फिर 500 रुपए का नोट ही देश की सबसे बड़ा बैंक नोट होगा. इस सवाल पर आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने पूरा प्लान बताया है.

 
RBI

 Haryana Update: देश में अब 2000 रुपए के शायद ही दिखाई दें. 30 सितंबर तक इन्हें बैंक में जमा करना है. RBI ने हाल में 2000 रुपए के नोट को वापस सिस्टम में लेने का ऐलान किया है. क्लीन नोट पॉलिसी के तहत सभी बैंक 2000 रुपए के नोट एक्सचेंज और जमा करेंगे.

लेकिन, क्या 2000 रुपए के नोट को वापस लेने के बाद आरबीआई 1000 रुपए का नया नोट जारी करेगा या फिर 500 रुपए का नोट ही देश की सबसे बड़ा बैंक नोट होगा. इस सवाल पर आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने पूरा प्लान बताया है.

Haryana Labour Scholarship: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर द्वारा बड़ी घोषणा, श्रमिकों के बच्चों के शिक्षा भत्ते में वृद्धि

1000 रुपए के नए नोट आएंगे या नहीं?

RBI गवर्नर ने कहा- 1000 रुपए का नया नोट लाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है. ये एक तरह का मनगढ़ंत सवाल है. फिलहाल इस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा बाजार में दूसरे मूल्यवर्ग के नोट पर्याप्त मात्रा में हैं. 2000 रुपए का नोट भी फिलहाल लीगल टेंडर बना रहेगा. 30 सितंबर तक नोट एक्सचेंज करने का मौका है. उसके बाद देखेंगे क्या करना है.

Haryana CET Group D: हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी: ग्रुप डी के आवेदन हो रहे हैं, यहां आवेदन करें

बड़े मूल्यवर्ग के नोट होना जरूरी

इस सवाल के जवाब में आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. ये एक मनगढ़ंत सवाल है. किसी करेंसी को बंद करने का ये मतलब नहीं उसकी जगह दूसरी करेंसी लाई जा रही है. हालांकि, सिस्टम में बड़े लेन-देन के लिए बड़े बैंक नोट्स का होना जरूरी होता है. ऐसे में 500 रुपए का नोट अगर सबसे बड़ी करेंसी रहता है तो यकीनन ये सोचने वाली है. अब नए नोट आएंगे या नहीं इसके लिए इंतजार करना होगा.

सोशल मीडिया पर जोरों से 1000 रुपए के नोट की चर्चा

1000 रुपए के नए नोट को लेकर काफी दिनों से चर्चा है. सोशल मीडिया पर कई बार ये फैलाया जा चुका है कि 2000 रुपए के नोट बंद करके सरकार 1000 रुपए का नया नोट लाएगी. लेकिन, हर बार आरबीआई की तरफ से या सरकार की तरफ से इस तरह की खबरों का खंडन होता रहा है. अब जब देश में 2000 रुपए का नोट धीरे-धीरे बैंकों में वापस जा रहा है तो फिर से सवाल उठ रहा है कि सरकार 1000 रुपए का नया नोट लाएगी या नहीं. 

गवर्नर ने बताया 

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि बैंकों में 2000 रुपए के नोट को जमा करने या एक्सचेंज करने की डेडलाइन 30 सितंबर दी गई है. 30 सितंबर की मियाद इसलिए ताकि लोग गंभीरता से लें. हालांकि, 2000 रुपए के नोट पूरी तरह से लीगल टेंडर रहेंगे. 30 सितंबर के बाद आगे क्या करना है, ये देखा जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि 30 सितंबर तक मार्केट में जितने भी 2000 रुपए के नोट हैं, उनकी वापसी हो जाएगी.

click here to join our whatsapp group