logo

Akanksha Dubey Suicide: होटल में मिला Bhojpuri अभिनेत्री Akanksha Dubey का शव, वाराणसी में की आत्महत्या

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं फोरेंसिक टीम कमरे की जांच कर साक्ष्य जुटाने में जुटी है.
 
Akanksha Dubey Suicide: होटल में मिला Bhojpuri अभिनेत्री Akanksha Dubey का शव, वाराणसी में की आत्महत्या

Akanksha Dubey Suicide: सारनाथ के बुद्धा सिटी कालोनी स्थित होटल सुमेन्द्रा के कमरा नंबर 105 में Bhojpuri अभिनेत्री Akanksha Dubey (25) ने रविवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं फोरेंसिक टीम कमरे की जांच कर साक्ष्य जुटाने में जुटी है.

भदोही जिले की रहने वाली थी एक्ट्रेस
Akanksha Dubey मूलरूप से पर्सिपुर, थाना-चोरी, जिला- भदोही की रहने वाली थी. वर्तमान में बसई, पालघर, नालासोपारा ईस्ट मुम्बई (महाराष्ट्र) में रहती थी.

Actress Spotted Looks: मुंबई की सड़कों पर हीरोइनों में छिड़ा बोल्डनेस कॉम्पिटिशन, देखिए शानदार लूक
 

वह लायक फिल्म की शूटिंग के लिए बुद्धा सिटी कालोनी स्थित सुमेन्द्रा होटल के रूम नंबर 205 में 23 मार्च को भोर में 3.15 पहुंची थी. इनके साथ मेकअप आर्टिस्ट राहुल शर्मा, हेयर ड्रेशर रेखा मौर्या व ब्वाय संजय यादव थे.

फिल्म का नाम लायक हूं मैं नालायक नहीं
रविवार को नाटी इमली क्षेत्र में Bhojpuri फिल्म लायक की शूटिंग के लिए सेट से 10 बजे राहुल के मोबाइल पर फोन आया हीरोइन को लेकर आओ. इसके बाद राहुल ने दरवाजा खटखटाया व कालबेल दबाया.


कोई आवाज न आने पर मैनेजर रितेश कुमार मेहता को सूचित किया. रितेश ने इंटरकाम से फोन किया. कोई आवाज न आने पर मास्टर चाभी से कमरा खोला तो Bhojpuri अभिनेत्री Akanksha Dubey दुपट्टे से पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.

Bhojpuri की हिट एक्ट्रेस

​Bhojpuri सिनेमा की हिट एक्ट्रेस Akanksha Dubey ​आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्हें Bhojpuri सिनेमा की क्वीन भी कहा जाता है. अपने करियर में अकांक्षा ने कई हिट फिल्में दी हैं और लगभग सभी Bhojpuri सुपरस्टार्स संग स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. वह इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में भी शुमार हैं. एक्ट्रेस की मौत की खबर उनके फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली है.

Bhojpuri Actress: इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने दिखाई अपनी बोल्ड अदाऐं,देखिऐं फोटोज
 

जन्मदिन समारोह में होने गयी थी शामिल
एक्ट्रेस 25 मार्च को रात 8 बजकर 30 मिनट पर होटल से बाहर एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने गयी थी. देर रात करीब 1 बजकर 55 मिनट पर वह वापस होटल लौटी. इसके बाद उन्होंने अपने केयर टेकर रेखा मौर्या से अपने कमरे की चाबी मांगी. चाबी लेकर वह अपने कमरे में चली गई.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now