logo

Artificial Intelligence Benefits: अब AI की मदद से होगा सारा काम मिनटों में! हो जाएगे आपके Boss और बच्चों की Teacher एक दम खुश

Artificial Intelligence (AI) आजकल काफी ट्रेंड में चल रहा है. मार्केट में आजकल कई AI .....
 
Artificial Intelligence Benefits: अब AI की मदद से होगा काम मिनटों में! हो जाएगे आपके Boss और बच्चों की Teacher एक दम खुश  

AI New Update: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आजकल काफी ट्रेंड में चल रहा है. मार्केट में आजकल कई AI Chatbot आ चुके हैं. इनका लोग काफी तेजी से इस्तेमाल कर रहे हैं. चाहें वो काम स्कूल/ऑफिस का हो या फिर पर्सनल. ये सभी काम आप AI के जरिए कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले ऐप्स और सॉफ्टवेयर से डरे हुए हैं और उनका यूज करने से बच रहे हैं. अगर आप भी अभी तक AI पर अपना कॉन्फीडेंट नहीं बना पा रहे हैं, तो आपको हम कुछ ऐसे जरूरी काम बताएंगे, जिनके जरिए आप AI की अपने काम में मदद ले सकेंगे. 

लेटर और एप्लीकेशन लिखने में मिलेगी मदद
कई बार ऐसा होता है कि ऑफिस या पर्सनल वर्क के लिए हमें लेटर या एप्लीकेशन लिखनी पड़ती हैं. अब इन सभी लेटर्स और एप्लीकेशन को लिखने का अलग-अलग फॉर्मेट होता है. अगर आप किसी भी टॉपिक पर AI से लेटर लिखवाना चाहते हैं, तो AI को सब्जेक्ट और टॉपिक बताना होगा. 

ऑफिस के काम मिनटों में होंगे पूरे
ऑफिस में PPT, Excel से लेकर कई तरह के काम होते हैं. आपके ऑफिस से मिले बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स को भी AI कर सकता है. क्योंकि आपके हर टॉपिक के सवाल का जवाब AI के पास होता है. समझिए आपने AI से पूछा और उसका जवाब मिल जाएगा. 

बच्चा-बच्चा कर सकता है स्कूल असाइनमेंट 

अगर आपके घर में बच्चे हैं और उनके असाइनमेंट नहीं हो पा रहा है, तो आप AI के जरिए वो असाइनमेंट पूरा कर सकते हैं. AI Chatbot आपको उस असाइनमेंट में शामिल हर सवाल का जवाब देगा, चाहें फिर वो इमेज में हो या फिर वीडियो में. आपको पलक झपकते ही उन सभी टॉपिक्स के जवाब मिल जाएंगे. 

घर बैठे मिलेगा पर्सनल डॉक्टर 

AI आपका पर्सनल डॉक्टर भी बन सकता है. बस आपको उस पर थोड़ा सा भरोसा करना होगा. आप अगर अपनी किसी भी समस्या (स्वास्थ्य से जुड़ी) को AI को बताते हैं, तो वो आपको उस बीमारी के इलाज के बारे में एक्सप्लेन कर बताएगा. यानि आपको आपकी समस्या का हल मिल जाएगा. 

पुरानी किसाबों के बारे में करें सर्च

ज्यादातर लोगों को पुरानी किताबों को पढ़ने का काफी शौक रहता है. ऐसे में कुछ किताबें ऐसी हैं जिनको पढ़ पाना कभी मुश्किल होता है. उन्हें आप AI पर तलाश सकते हैं. यानि अगर आप उस किताब को पढ़ना चाहते हैं और उसमें मौजूद उस जानकारी के बारे में ढूंढ़ना चाहते हैं, तो इसका नाम AI में डालकर आप उसकी डीटेल में जानकारी पा सकते हैं. 


click here to join our whatsapp group