logo

Ankita Murder Case : मर्डर से पहले अंकिता भंडारी ने अपने आखरी कॉल मे रोते-रोते कही थे ये बात...

Uttarakhand News : उत्तराखंड के ऋषिकेश में वनतारा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (Receptionist Ankita Bhandari at Vantara Resort) की हत्या के पहले का आखिरी कॉल सामने आया है.
 
Ankita Murder Case : मर्डर से पहले अंकिता भंडारी ने अपने आखरी कॉल मे रोते-रोते कही थे ये बात...

Haryana Update:  इस कॉल से साफ पता चलता है कि अंकिता (Ankita)उस वक्त सामान्य हालत में नहीं थी. रोते-रोते वो किसी अन्य शख्स के फोन से होटल के अपने स्टॉफ करन से कुछ कह रही थी. कॉल का सिलसिलेवार ब्योरा (serial details)कुछ इस तरह है.

अंकिता भंडारी का व्हाट्सएप चैट LEAK, हत्यारोपी की गंदी हरकतों के बारे में दोस्त को बताया था जब करन अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari)का बैग लेकर ऊपर पहुंचा था तो वो हत्यारोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya)और अन्य के साथ वहां से जा चुकी थी.

also read this news:


बताया जाता है कि पुलकित उसे ऋषिकेश (Rishikesh)ले गया था. आरोपियों के मुताबिक, जहां दोबारा हुई कहासुनी के बाद उसे चिल्ला झील (Chilla Lake)में फेंक दिया गया.

अंकिता की लाश शनिवार सुबह ही ऋषिकेश (Rishikesh)की चिल्ला कैनाल से एसडीआरएफ टीम (SDRF Team)ने बरामद किया. पिता और भाई की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम (post mortem)के लिए भेज दिया गया था. 

ANKITA BHANDARI CASE LATEST UPDATE :
1. अंकिता भंडारी की लाश ऋषिकेश (Rishikesh) में चिल्ला नहर (Chilla Canal) से मिला 
2. आक्रोशित लोगों ने हत्यारोपी वनतारा रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगाई आग
3.पुष्कर सिंह धामी सरकार ने पुलकित के भाई अंकित को ओबीसी आय़ोग उपाध्यक्ष पद से हटाया
4. पुलकित के पिता विनोद आर्या को हरिद्वार बीजेपी ने पार्टी से निकाला
5. अंकिता भंडारी के शव का पोस्टमार्टम ऋषिकेश एम्स में किया गया, पार्थिव शरीर घर भेजा गया
6. पुलकित के वनतारा रिसॉर्ट पर शुक्रवार देर रात बुलडोजर चलाया गया 7
7.. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और महिला संगठनों ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया
8.बीजेपी नेता की गाड़ी पर हमला किया गया, कार के पिछले हिस्से का शीशा टूटा

 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now