logo

Best Formula: मात्र 500 रुपये महीने का यह फार्मूला आपको बहुत जल्द बना देगा करोड़पति! जानिए क्या है यह धांसू फार्मूला

Haryana Update Business News: अगर किसी इनवेस्टर को इसमें 1 करोड़ रुपये तक जमा करने हैं तो ये काफी सरल रणनीति मे से एक हैं।अपनाये यह Best Formula....
 
Best Formula: मात्र 500 रुपये महीने का यह फार्मूला आपको बहुत जल्द बना देगा करोड़पति! जानिए क्या है यह धांसू फार्मूला 

Mutual Fund Investment;Best Formula: आज के समय हर कोई निवेश का प्लान करता है। जिससे कि आने वाले समय में किसी भी तरह का समस्या का न करना पड़े  क्यों कि परेशानियों का क्या कभी आ सकती हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Mutual Fund Investment एक लंबे समय की Investment Policy होती है। इस निवेशक को Compounding लाभ पाने में मदद मिलती है। इसलिए अधिकतर लोग Mutual Fund SIP लंबे समय के लिए लेते हैं।

अगर किसी इनवेस्टर को इसमें 1 करोड़ रुपये तक जमा करने हैं तो ये काफी सरल रणनीति मे से एक हैं। ये 15x15x15 का नियम है, जिसका पालन करना बेहद जरुरी होता है।

जानिए क्या है 15x15x15 Best Formula

Best Formula: Mutual Fund के 15x15x15 नियम की अगर हम बात करें तो इसमें 15 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न मिलता है जिसमें 15 सालों के लिए हर महीने 15,000 रुपये का निवेश करना होता है। 

इस फॉर्मूले के तहत 15 साल के लिए हर महीने 15 हजार रुपये की SIP कराई जाती है जिससे 15 फीसदी की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है। आप इससे 1 करोड़ रुपये जमा करने में सक्षम होते हैं इसके तहत15 हजार रुपये निवेश करने से 15 साल में 27 लाख रुपये का निवेश आपके द्वारा किया जाएगा।

कैसे जमा होगा 1 करोड़ रुपये

Best Formula: हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें Compounding का अर्थ होता है कि ब्याज पर ब्याज मिलना, जिससे समय के साथ आपके निवेश में शानदार इजाफा होता है। 15 फीसदी सालना रिटर्न देने वाले स्टॉक में 15 साल के लिए हर महीने 15 हजार रुपये का निवेश करने पर आपको 1 करोड़ से ज्यादा रुपये मिल जाएंगे। वहीं दूसरे प्लान में सिर्फ 27 लाख रुपये का निवेश कर आप 73 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now