logo

ताऊ खट्टर की लड़कियों को बड़ी सौगात, हरियाणा के इस जिले में लड़कियों के लिए बनेगा कॉलेज, मिलेगा सब कुछ फ्री

हरियाणा सरकार लड़कियों के उत्थान के लिए एक से बढ़कर एक प्रयास कर रही है, वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हरियाणा के इस जिले में लड़कियों के लिए कॉलेज बनाने की बड़ी घोषणा की है, तो चलिए देखिए पूरी डिटेल्स 

 
haryana new girl collage

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल जिला के गांव बहीन में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की मांग के अनुरूप गांव के 33 केवी सब स्टेशन को अपग्रेड करके 66 केवी का बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव बहीन में लड़कियों के कॉलेज के लिए जमीन हेतू मानपुर और बहीन की पंचायतें नए सिरे से प्रस्ताव पास करके भेजें, कॉलेज का निर्माण किया जाएगा।

दादा कान्हा रावत की प्रतिमा पर किये पुष्प अर्पित

जन संवाद कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री ने दादा कान्हा रावत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की सामूहिक समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अविलंब समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कहा - फीडरों की क्षमता बढाई जा रही

also read-Haryana Latest News: हरियाणा सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका, 15 दिनों तक गेहूं की सरकारी खरीद पर लगाई रोक

मनोहर लाल ने कहा कि गांवों में पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार सार्थक कदम बढ़ा रही है। गांव में बिजली की समस्या का शत प्रतिशत समाधान किया जा रहा है, जिसके लिए फीडरों की क्षमता बढाई जा रही है। आज लगभग 5600 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले लाइन लॉस 34 प्रतिशत था, जो अब घटकर 13 प्रतिशत रह गया है।

आंगनवाड़ी केंद्रों में राशन संबंधी मिली शिकायतों के जांच करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने गांव बहीन के आंगनवाड़ी केंद्रों में राशन संबंधी मिली शिकायतों के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ियों में कितना राशन आता है और उसके वितरण का क्या तरीका है इसकी बारीकी से जांच की जाए।

5 सड़कों के निर्माण को लेकर जल्द ही टेंडर किए जाएंगे

also read-Haryana Update: हरियाणा के इस जिले में 700 करोड़ की लागत से बनेगा आउटर बाईपास

 उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की 5 सड़कों के निर्माण को लेकर जल्द ही टेंडर किए जाएंगे, जिनमें अलीमेव गांव से बहीन, बहीन से उदयपुर मंगोरी, मालपुर से औरंगाबाद, बहीन से मालपुर आदि सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा की पिछले साढ़े आठ साल से प्रदेश सरकार आमजन की सेवा कर रही है। सरकार का प्रयास है कि लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से मिले, इसके लिए हर क्षेत्र में पारदर्शिता से विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

बहीन में दादा कान्हा गौशाला का भी किया दौरा 

जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री ने गांव बहीन में दादा कान्हा गौशाला का भी दौरा किया। उन्होंने आमजन के लिए गौसेवा को सर्वोपरि बताया। गो-सेवा से बड़ी कोई दूसरी सेवा नही है, हमें अपनी नेक कमाई मे से कुछ हिस्सा निकालकर गोसेवा के लिए अवश्य दान करना चाहिए। गौशालाओं के लिए दान देने से कभी धन नहीं घटता, बल्कि घर में समृद्धि आती है।

इस अवसर पर हथीन के विधायक प्रवीन डागर, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

click here to join our whatsapp group