logo

BIHAR BREAKING NEWS : गंगा नदी में पलटी नाव, 15 लोगों को गोताखोरों ने सुरक्षित निकाला, 6 लोग लापता

"मैं अपनी नाव लेकर नदी में उतरा. पीछे से 2 नाव और आ रही थी. हम सभी ने डूब रहे लोगों को बांस और लाइफ जैकेट के सहारे बाहर निकाला. हमने 2 लोगों को बचाया. हादसा सुबह साढ़े 7 बजे हुआ"-विनय कुमार
 
BIHAR BREAKING NEWS : गंगा नदी में पलटी नाव, 15 लोगों को गोताखोरों ने सुरक्षित निकाला, 6 लोग लापता

BREAKING NEWS BIHAR : पटना में रविवार की सुबह एक नाव गंगा नदी में पलट गई. नाव पर 21 लोग सवार थे. इनमें से 15 लोगों को स्थानीय गोताखोरों की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जबकि 6 लोग लापता है.
उनकी तलाश जारी है. हादसा दीघा में दीघा पिलर नंबर 10 के पास हुआ(The accident happened near Digha pillar number 10 in Digha.). हादसे की सूचना SDRF टीम को दी गई है.

"क्या है पूरा मामला"

स्थानीय विनय कुमार ने बताया कि मैं छठ पूजा के लिए घाट की सफाई करवा रहा था. बोट पुल के पिलर से टकराई. मेरे सामने ही पूरी बोट नदी में समा गई.(Local Vinay Kumar told that I was getting the ghat cleaned for Chhath Puja. The boat collided with the pillar of the bridge. In front of me the whole boat got stuck in the river.)

Bihar Viral Video: कैसे एक IAS ऑफिसर दे सकता है सवाल का बेतुका जवाब, क्या है पूरा मामला।
इसके बाद मैं अपनी नाव लेकर नदी में उतरा. पीछे से 2 नाव और आ रही थी. हम सभी ने डूब रहे लोगों को बांस और लाइफ जैकेट के सहारे बाहर निकाला. हमने 2 लोगों को बचाया. हादसा सुबह साढ़े 7 बजे हुआ.

"SDRF टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन"

बताया जा रहा है कि 12 से 13 लोग गंगा जल लेने के लिए नाव पर बैठे थे. इनको दूसरी नाव से स्थानीय लोगों की मदद से निकाल लिया गया है. बाकी कुछ लोग उसी नाव से बालू ले जा रहे थे. यहां बालू का अवैध खनन चल रहा था. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.(It is being told that 12 to 13 people were sitting on the boat to take Ganga water. They have been taken out from another boat with the help of local people. Others were carrying sand by the same boat. Illegal sand mining was going on here. Police has reached the spot.)

SDRF की टीम को भी बुलाया गया है. फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गंगा का जलस्तर ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है. नाव जब पिलर से टकराई तो 7 से 8 लोग जो तैरना जानते थे वो खुद कूद भाग गए. पुलिस के डर से वो नदी के दूसरे तरफ भाग गए.

click here to join our whatsapp group