logo

हरियाणा में BPL गरीब परिवारों की हुई अब मौज! अब मई महीने में मिलेगा दो बार राशन, अब मिलेगा डबल लाभ

Double Benefits to poor families: आप सब को हम बता दे की सरकार ने हरियाणा में BPL गरीब परिवारों को मई महीने में 2 बार राशन देने का फैसला किया है जानिए पूरी अपडेट...
 
हरियाणा में BPL गरीब परिवारों की हुई अब मौज! अब मई महीने में मिलेगा दो बार राशन, अब मिलेगा डबल लाभ 

Haryana update News : हरियाणा सरकार  ने अभी तक गरीब परिवारों को अप्रैल महीने का राशन नही दिया है, इस कारन से हो सकता है उन लोगो को काफी मुस्किलो का सामना भी करना पढ़ रहा हो तो haryanaupdate.com आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया की अप्रैल महीने का राशन आपको कब मिलेगा... 

लाभार्तियों के लिए जारी किये गये ये  निर्देश 

हम आपको बता दे की आदेश में साफ लिखा गया है कि जो भी लाभार्थी अप्रैल महीने में राशन लेने से वंचित रह गए हैं, उन्हें राशन दिया जाएगा। वही राशन डिपो पर अप्रैल महीने का राशन का स्टॉक भी पहुंच गया है। आपको बता दें कि अप्रैल महीने की समाप्ति तक बीपीएल व एएवाय कार्ड धारकों को राशन नहीं मिला।

इस दिन मिलेगा अब मई महीने  का राशन 

अब में आपको बताती  है की मई महीने का राशन हरियाणा में अब सरकारी राशन डिपो पर अप्रैल महीने का राशन कार्ड धारकों को 8 मई तक मिलेगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओऱ से आदेश जारी करने के बाद डिपो होल्डरों व उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। डिपो होल्डर ने बीते सप्ताह राशन वितरण की अवधि बढ़ाने की मांग की थी और राशन लेने से भी मना कर दिया था। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा आदेश जारी होने के बाद राशन डिपो होल्डर ने पालना करते हुए राशन वितरण शुरू कर दिया है।

डीपो होल्डर ने जताया रोष 

राशन डिपो होल्डर ने राशन वितरण में देरी को लेकर रोष भी जताया था और कहा था कि वह राशन नहीं उतरवाएँगे। जिसके बाद अब विभाग ने राशन वितरण की अवधि बढ़ा दी है।

राशन ना मिलने पर उपभोक्ता हो रहे है परेशान 

राशन न मिलने के कारण उपभोक्ता परेशान हो रहे थे। डिपो होल्डरों का कहना था कि विभाग की तरफ से राशन नहीं मिला, इसलिए राशन नहीं बांटा गया। इसके लिए राशन डिपो होल्डर बीते सप्ताह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से मिले थे और उन्हें ज्ञापन सौंप कर राशन वितरण की अवधि बढ़ाने की मांग की थी।

click here to join our whatsapp group