Breaking News: हरियाणा रोडवेज को कर्मचारियों ने लगाया लाखों का चुना, पता चला तो लोग हो गए हैरान
Haryana Update: वैसे तो आपको पता ही है कि हरियाणा रोडवेज किसी से छुपी हुई नहीं है। और साथ ही लोग रोजाना कोई ना कोई नया घोटाला करते ही रहते हैं, और अभी को नया घोटाला सबके सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज के अंदर एक टिकटिंग का10 लाख रुपए घोटाला सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि यह राशि पूरी जांच के बाद में बट भी सकती है।
वैसे तो यह सुविधा यात्रियों को लंबी लाइनों में न लगना पड़े और भीड़भाड़ का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए बनाई गई थी । मगर अब इससे हरियाणा रोडवेज के अंदर घोटाले होने भी शुरू हो गए हैं, साथ ही बताया गया कि इस घोटाले के अंदर लगभग 25 कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं, जो कि इस घोटाले में शामिल हो सकते हैं।
और जैसे-जैसे इस मामले की जांच आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे पता चला जाएगा कि इस मामले के अंदर कैसे 10 लख रुपए सिर पर गए हैं। या फिर ज्यादा और साथ ही नहीं लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं, और कुछ बड़ी हस्तियों को भी सामने आना पड़ सकता है।
मीडिया सूत्रों से पता चला है की महा प्रबंधक ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया है साथ इस घोटाले को लगभग 3 महीने से चलाया जा रहा है, लेकिन इसका अब खुलासा महा प्रबंधक के सामने हो गया। मगर उन्होंने न जाने किस वजह से इस पर केस दर्ज नहीं किया।
बताया गया कि इस मामले के अंदर अंबाला में से लगभग 6 से 7 कर्मचारियों को इसके पैसे की रिकवरी के लिए लगाया गया है। मगर पता नहीं कब तक इस पैसे की पूरी रिकवरी हो सकेगी और सारे पैसे सरकार के खातों में आएंगे।
चेकिंग के दौरान पता चला कि एक कर्मचारी पर 1.6 लाख व दूसरे पर ₹80000 तीसरे कर्मचारियों पर 67000 कैश नहीं जमा करवाने का आरोप लगा है वहीं अन्य घोटाले ₹5000 के आसपास के हैं।
Latest News: Kisan Scheme: योगी ने किसानों को दी है बड़ी खुशखबरी, सरकार ने 14 लाख किसानों के बिजली बिल किए है माफ़